रहटगांव: भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल ने बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जे ई उपेंद्र मीणा को सौंपा ज्ञापन!
रहटगांव: भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए रहटगांव सब स्टेशन में जे ई उपेंद्र मीणा के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत कराया।
तहसील प्रवक्ता नंदलाल पटेल ने बताया कि वर्तमान में जो एडिशनल ट्रांसफार्मर सैंक्शन है उन्हें जल्द से जल्द लगवाए जाएं एवं 11 kv की जो लाइन झूल रही है उन्हें जल्द से जल्द सही कराई जाए और सभी किसानों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग जे ई उपेंद्र मीना से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। श्री मीणा द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित भारतीय किसान संघ तहसील प्रभारी हरिओम गोर तहसील मंत्री सियाराम संभाग सदस्य विष्णु गौर सह मंत्री दिनेश मनोज गौर शरद पटेल नगर संयोजकरामबालक मीडिया प्रभारी नंदलाल पटेल मौजूद रहे।
Reporter Raja Babu Gour