राजस्थान के दांगीपुरा व कामखेड़ा के रहने वाले है बदमाश –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़ : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है, कि छोटी मोटी वस्तुओ की नही बड़े वाहनों की चोरी कर उन्हे दूसरे प्रदेश में जाकर बेच रहे हैं। अभी पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर 5 बदमाशों को गिरफतार किया हैं। यह लोग मूलत‘ राजस्थान के दांगीपुरा और कामखेड़ा के रहने वाले हैं, जो आस पास के प्रदेशो से वाहनों की चोरी कर उन्हे दूसरे राज्य में जाकर बेच देते थें।
ऐसे ही मामले में नरसिंहगढ़ पुलिस ने मुराद खान निवासी कोटा को गिरफ्तार किया व प्रगटसिंह पंजाब को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इनके पास से पुलिस टीम ने 6 लाख कीमत का एक ट्रैक्टर बरामद कर लिया। इस मामलें अन्य आरोपी बिलाल खान व काशीराम भील को ब्यावरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने नरसिंहगढ़ पहुंचकर पिकअप के जरिए एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया ओर पाकिस्तान बार्डर पर पंजाब में बेच दिया था। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 100 किमी तक क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालें इसके बाद एक पैट्रोल पंप पर भी फुटैज देखे गए। जिसमें संदही नजर आए, वहीं से कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ही ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है।