मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गैजेट : रियल मी ने अपने बेहतरीन फीचर और किफायती दाम में नया मोबाइल लांच किया हैं। जिसमें मोबाइल यूजर की आवश्यकता वाले हर फीचर हैं जो नए अपडेट के साथ मार्केट में धूम मचा रहा है। रियल मी नारजो 70 5जी सीरीज काफी किफायती दाम में उतारा गया है।कैमरा लेंस के साथ सेगमेंट में अच्छा डिस्प्ले है।
मोबाइल के जानिए फीचर और कीमत –
Realme Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशन के अंतर्गत यह स्मार्टफोन 120हर्टज 6.72इंच के डिस्प्ले FSD+IPS एलसीडी पैनल के साथ है।इसमें 950 निट्स की पीक्र ब्राइटनेस मिलती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 मिलता है।इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसमें एसडी कार्ड बढ़ाया जा सकता है। रियलमी नारजो70एक्स5जी में बैटरी 5000 MAH की है। 45wफास्ट चार्जिंग के साथ है।एंड्रॉइड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5 पर चलता है।
नए स्मार्टफोन के 04 जीबी+128जीबी बेस वेरिएंट की कीमत 11,999/- रुपये है। वहीं 6जीबी+128जीबी वेरिएंट को 13,499/- रुपये में लॉन्च किया गया है। ग्राहक आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।
______________
यह भी पढ़े –
- अब Umang App से मिनटों में निकाल सकते है, PF का पैसा, देखे पूरी प्रक्रियाआधार कार्ड में संशोधन करना हुआ आसान, अब घर बैठे ऑनलाइन करे पता अपडेट, देखे पूरी जानकारी
- आयुष्मान भारत योजना की पात्रता में हुआ बदलाव, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को मिलेगा लाभ
- Ladli Behna Yojana 2024: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त का लाभ, पात्रता सूची हुई जारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.04.24) cement rate