रहटगांव: निजी रास्ते के सीमांकन के लिए तीन साल से चक्कर लगा रहा भूमि स्वामी किसान,न्यायालय के आदेश पर आज 20 मार्च को राजस्व विभाग पुलिस टीम के साथ करेगा सीमांकन
हरदा। रहटगांव तहसील मुख्यालय पर एक किसान राजस्व अधिकारियों की अनदेखी तत्कालीन पटवारी की गलत रिपोर्ट के कारण तीन साल से न्यायलय के चक्कर लगाने को मजबूर है। इस दौरान किसान जगदीश गौर का परिवार आर्थिक संकट से गुजरा पड़ोसी किसान के साथ लगातार विवाद हुए। कई थाने में केस भी दर्ज इस दौरान हुए।
लगातार जिला जनसुनवाई सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद रहटगांव तहसीलदार के द्वारा एक जांच दल का गठन किया।
पांच सदस्यों के इस जांच दल आर आई और पटवारी शामिल है।
सुरक्षा की दृष्टि से तहसीलदार ने थाना प्रभारी रहटगांव को पत्र लिखकर आज सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।
देखना होगा कि क्या विवादित भूमि के सीमांकन में आज राजस्व अधिकारियों का अमला किसान को निष्पक्ष न्याय दिला पाएगा या नहीं।
किसान जगदीश गौर ने बताया कि
रहटगांव की भूमि ख०० 190/10, 190/2 रकबा कमशः 0.077हे० एवं 0.016हे0 के सीमांकन हेतु इस न्यायालय द्वारा सीमांकन दल गठित किया गया है जिसके द्वारा दिनाक 20.03.2025 को सीमांकन किया जाना है। उन्होंने प्रशासन से न्याय दिलवाने की मांग की है। किसान ने बताया कि पूर्व में कई बार जांच दल बना लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। किसान जगदीश ने बताया कि आज उम्मीद है कि राजस्व विभाग मुझे इंसाफ दिलाएगा।