ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

Rewa News : पति ने दोेस्तो केे सामने पत्नि केे उतारेे कपडेे., कहा बनाओ शारीरिक संबंध, महिला ने एसपी सेे लगाई न्याय की गुहार

मकड़ाई एक्सप्रेस24 रीवा । शहर के एक थाना क्षेत्र से पति पत्नि के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला समाने आया है। एसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने अपने ही पति ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे वैश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाता है। इस बात के लिए मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता है।

पति अपनी कंंपनी के साहब और दोस्तों को घर लाया था
महिला ने कहा बताया कि उसका पति अपनी कंपनी के साहब और दोस्तों को घर लाया था। पति ने दोस्तों के सामने ही शारिरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डाला। इस बात का विरोध करने पर पति ने निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यकाल पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

महिला का आरोपि‍त पति करवाना चाहता है वैश्यावृत्ति
महिला ने पुलिस अधीक्षक कर्यालय पहुंचकर पति समेत सास, ससुर और अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।कहा कि शादी गत वर्ष हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से ही पति और ससुराल के अन्य सदस्य प्रताड़ित कर आए दिन मारपीट करते। एक दिन तो उसके पति ने सारी हदें पार कर दींं। ससुराल के सभी लोगों ने निर्वस्त्र कर गांव वालों के सामने पीटा इसके बाद भी वह सब कुछ देखते रहे।

- Install Android App -

पति अपने कंपनी के एक सर और 5 से 6 दोस्तों को लेकर घर आया। इस दौरान पति ने अपने सर और सभी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पति की बात मानने से इनकार किया तो पति ने निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। पति ने कहा कि तुम मेरे पांव की जूती हो मैं जो कहूंगा तुम्हे वह करना पड़ेगा। तुम वैश्यावृत्ति करो नहीं तो पैसे कहां से आएंगे। फिर से मारपीट की। किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी कार्यलय पहुंची। ससुर ने भी शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया है।

पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की एक महिला ने पहुंचकर शिकायत की थी।  आरोपित को गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध a किया है। महिला ने जिस मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें लेने की बात कही है वह मोबाइल अभी नहीं मिल पाया है। मामले में विवेचना की जा रही है मोबाइल मिलने के बाद अगर कुछ भी ऐसा पाया जाता है तो अन्य धाराए बढ़ाकर आगे की कर्रवाई की जाएगी।