ब्रेकिंग
हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

Rewa News : पति ने दोेस्तो केे सामने पत्नि केे उतारेे कपडेे., कहा बनाओ शारीरिक संबंध, महिला ने एसपी सेे लगाई न्याय की गुहार

मकड़ाई एक्सप्रेस24 रीवा । शहर के एक थाना क्षेत्र से पति पत्नि के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला समाने आया है। एसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने अपने ही पति ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे वैश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाता है। इस बात के लिए मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता है।

पति अपनी कंंपनी के साहब और दोस्तों को घर लाया था
महिला ने कहा बताया कि उसका पति अपनी कंपनी के साहब और दोस्तों को घर लाया था। पति ने दोस्तों के सामने ही शारिरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डाला। इस बात का विरोध करने पर पति ने निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यकाल पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

महिला का आरोपि‍त पति करवाना चाहता है वैश्यावृत्ति
महिला ने पुलिस अधीक्षक कर्यालय पहुंचकर पति समेत सास, ससुर और अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।कहा कि शादी गत वर्ष हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से ही पति और ससुराल के अन्य सदस्य प्रताड़ित कर आए दिन मारपीट करते। एक दिन तो उसके पति ने सारी हदें पार कर दींं। ससुराल के सभी लोगों ने निर्वस्त्र कर गांव वालों के सामने पीटा इसके बाद भी वह सब कुछ देखते रहे।

- Install Android App -

पति अपने कंपनी के एक सर और 5 से 6 दोस्तों को लेकर घर आया। इस दौरान पति ने अपने सर और सभी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पति की बात मानने से इनकार किया तो पति ने निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। पति ने कहा कि तुम मेरे पांव की जूती हो मैं जो कहूंगा तुम्हे वह करना पड़ेगा। तुम वैश्यावृत्ति करो नहीं तो पैसे कहां से आएंगे। फिर से मारपीट की। किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी कार्यलय पहुंची। ससुर ने भी शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया है।

पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की एक महिला ने पहुंचकर शिकायत की थी।  आरोपित को गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध a किया है। महिला ने जिस मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें लेने की बात कही है वह मोबाइल अभी नहीं मिल पाया है। मामले में विवेचना की जा रही है मोबाइल मिलने के बाद अगर कुछ भी ऐसा पाया जाता है तो अन्य धाराए बढ़ाकर आगे की कर्रवाई की जाएगी।