Rohtash Choudhary: भारत के लाल रोहताश चौधरी (गुर्जर) ने 1 घंटे मे 36 किलो 500 ग्राम का वजन बांधकर 743 पुशअप लगाकर तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, पूरी खबर पढ़े
“भारत के लाल ने कर दिया कमाल”
दिल्ली : भारत को वीरो की भूमि कहा गया है। भारत के पहलवानों ने देश दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। ऐसा ही एक नामी पहलवान रोहताश चौधरी ने विश्व रिकार्ड बनाया। नई दिल्ली के “तालकटोरा स्टेडियम” में भारत के युवा “रोहताश गुर्जर” नें वज़न-दंड लगाने का “विश्व रिकॉर्ड” बनाया जो Guinness Book of World Records में दर्ज हुआ।
रोहित पहलवान ने 1 घंटे मे 36 किलो 500 ग्राम का वजन बांधकर 743 पुशअप लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले स्पेन के खिलाडी ने 1 घंटे में 36.5 KG का वजन बांधकर 537 पुशअप लगाकर रिकॉर्ड बनाया हुआ था। बीते दिनों खानपुर दिल्ली निवासी भाई रोहताश जी चौधरी वर्ल्ड रिकार्ड बनाया पूरे गुर्जर समाज और देश दुनिया के लोगो ने उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाई दी।
उत्तराखंड के राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जो राजनीतिक के क्षेत्र में लंबे समय है। इसके साथ ही युवाओं के दिलो पर राज करते है। नामी पहलवान है। वह भी अपने समर्थको के साथ पहुंचे। कार्यक्रम को सफल बनाया। और युवाओं को संबोधित किया।
उत्तराखंड के राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा।
जवानी ही ज़िंदगी की रवानी है
मित्रों “राष्ट्रीय युवा दिवस” के शुभावसार पर आज नई दिल्ली के “तालकटोरा स्टेडियम” में भारत के युवा “रोहताश गुर्जर” नें वज़न-दंड लगाने का “विश्व रिकॉर्ड” बनाया जो Guinness book of World Records में दर्ज हुआ | बहुत शुभाशीष रोहतास बेटे , आपने भारत का गौरव बढ़ाया हमने अपने संबोधन में बड़े मज़े से इस मानव जीवन के संघर्षों के “कटु सत्य” उजागर कर “युवा पीढी” को “चिर युवा” बनने की प्रेरणा दी |
जय हिन्द जय उत्तराखण्ड