Sagar News : नवविवाहिता पत्नि के मायके जाते ही युवक ने प्रेमिका के साथ जंगल में लगाई फांसी
जंगल में एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकती मिली
काफी समय से था दोनो के बीच प्रेम प्रसंग
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर। प्रेम प्रसंग के असफल हो जाने पर या परिवार के दबाब में आकर अक्सर प्रेमी प्रेमिका मौत को गले लगा लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिले के नारायणपुर में देखने को मिला जहां जंगल में एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकती मिली। सुबह जब ग्रामीण जंगल में तेंटू पत्ता तोड़ने जा रहे थे तो रास्ते में सागौन के पेड़ पर युवक युवती की लाश लटकती नजर आई।ग्रामीणों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को नीचे उतरवाकर पड़ताल की ।
पुलिस की जांच में मृतक युवक रामअवतार आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी नारायणपुर और युवती रानू गौड़ उम्र 17-18 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर की है। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनो के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इधर 19 अप्रेल को युवक की शादी परिजनों ने कर दी 1 मई को नवविवाहिता अपने मायके चली गई थी।इसी बीच रामअवतार और रानू ने दोनो में कब मुलाकात हुई और एक राय होकर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात जंगल में जाकर सागौन के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।