ब्रेकिंग
मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू

Samagr ID: म.प्र. में समग्र आईडी के बिना नही कर सकते सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, यहाँ से करे डाऊनलोड

समग्र आई डी एक पहचान है – जिसके माध्यम से घर बैठे कई सारी सरकारी सुविधाओ का लाभ लिया जा सकता है। सरकार द्वारा समग्र पोर्टल के माध्यम से आमजन का रजिस्टर किया जाता हैं और एक पहचान की संख्या दी जाती है। जिसमे सभी आवश्यक जानकारी दर्ज होती है। आज किसी सरकारी कार्य के लिए समग्र आई डी जिसमें एक व्यक्तिगत दूसरी पूरे परिवार की आईडी बनाई जाती है। इसके माध्यम से आमजन सरकार के विभिन्न विभागो की जानकारी ले सकता है। इसके साथ विभागो में नौकरी के अवसरो को भी देख सकेगा।समग्र पोर्टल के माध्यम से सरकारी सुविधाओं के लाभ के लिए अपने निवास का प्रमाण देकर आईडी को बनाया जा सकता है। इसके लिए पोर्टल http://samagra.gov.in/ का उपयोग करना होगा।

कितने प्रकार की होती समग्र आई डी –

  • पहली आईडी पारिवारिक समग्र आई डी होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है|
  • दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी कार्ड के अंतर्गत नहीं होता है तो उसे सदस्य समग्र आईडी कार्ड नहीं दी जाएगी ।

कहां कहां पर मिलेगा इसका लाभ –

  • samagra ID Card के प्रयोग बहुत से जगह पर किए जा सकते हैं| मध्यप्रदेश में  एक महत्वपूर्ण उपयोग बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने के समय होता है ।
  • अगर परिवार के पास Family samagra ID Card संख्या नहीं होती है तो बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा ।
  •  मध्य प्रदेश में कोई स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उनसे भी samagra ID Card की मांग की जा सकती है
  •  samagra ID Card के बिना सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना संभव नहीं है ।

- Install Android App -

समग्र आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज  –

आप Samagra Yojana का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी Card बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।

  1.  दसवीं कक्षा की अंकसूची
  2. आधार कार्ड
  3.  मतदाता परिचय पत्र
  4.  राशन कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6.  ड्राइविंग लाइसेंस
  7.  शासकीय परिचय पत्र
  8.  सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  9.  मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र

समग्र आईडी का कैसे करे आनलाईन पंजीयन –

  • सबसे पहले Samagra portal के आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए samagra.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • Samagra Portal पर जाते ही इसका Home page इस प्रकार से देखने को मिलेगा ।
  • यहां पर आपको समग्र नागरिक सेवा का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • समग्र नागरिक सेवा के अंतर्गत आपको दूसरा और तीसरा नंबर का लिंक देखने को मिलेगा।
  • नया समग्र आईडी कार्ड आवेदन करने की स्थिति में परिवार को पंजीकृत करें वाले लिंक का चयन करें और आगे बढ़े ।
  • जैसे ही आप परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करेंगे आपके सामने Samagra ID Card Registration Form Family के लिए खुलकर आ जाएगी |
  • ऑप्शन देखने को मिलेगा Request OTP to Verify Registration Of New Family Member
  • इस विकल्प के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपके परिवार के सदस्य समग्र आईडी के तहत रजिस्टर्ड हैं या नहीं।
  •  फैमिली वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको एड्रेस रिलेटेड जानकारी देनी होगी और फिर आपको डिटेल ऑफ फैमिली हेड की जानकारी देनी होगी| परिवार के मुखिया का दर्ज करना होगा, इसके बाद परिवार के मुखिया का पहला नाम हिंदी में और फिर परिवार के मुखिया का अंतिम नाम हिंदी में परिवार के मुखिया की जन्म तारीख, लिंग ,मैरिटल स्टेटस, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज करें ।
  • Upload Documents कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमें आपको परिवार के मुखिया के दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।

  •  नीचे में आपको Add family members का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा
  • आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी दर्ज करें।आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की भी जानकारी Add Members In Family के बटन पर क्लिक कर जोड़ दें