ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

सिवनी मालवा : सिवनी मालवा शहर के बाहर बस रहीं अवैध कॉलोनियां, प्रशासन रोकने में नाकाम, प्रशासन की बिना अनुमति के कट रहे हैं प्लाट

अवैध कॉलोनियो की भरमार सुविधाओं का अभाव –

के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : शहर के बाहर बस रहीं अवैध कॉलोनियां, को प्रशासन रोकने में नाकाम शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई कॉलोनाइजर लोगों को पहले प्लाट दिखाकर मेहंगे दामों में बेच देते हैं और फिर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देते हैं इसके साथ ही कॉलोनी की अनुमति, नाली, सड़क, पानी, सीवेज लाइन, परमिशन सहित अन्य चीजों की जांच भी होनी चाहिए लेकिन जांच नहीं होती जिससे नागरिक परेशान होते नजर आते हैं और उन्हें नगर पालिका की कोई भी सुविधा नहीं मिलती है प्लाट काटने वाले कॉलोनाइजर अनुमति नहीं लेते हैं रजिस्ट्रेशन नहीं होता है डायवर्सन की अनुमति की दस्तावेज भी नहीं नियमों का पालन भी नहीं होता है इसके साथ ही अन्य प्रकार की परमिशन भी इनके पास नहीं होती है वही नदी नालों के किनारे भी खुलकर निर्माण हो रहा है कृषि भूमि को वर्ग फीट पर बेचकर महंगे दामों पर प्लांट बनाकर रजिस्ट्री भी हो जाती है।

- Install Android App -

और सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होता शहर में ऐसी ही दर्जनों से भी अधिक कॉलोनी है जिनमे सुविधाओं का अभाव है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए सड़क भी नहीं बनी है तथा बिजली के खंभे भी नहीं लगे हैं लकड़ी के खंभे लगाकर लाइट जल रही है जिससे कि नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की बिना अनुमति के ही भवन निर्माण, नलकूप खनन हो रहे हैं नगर पालिका अनभिज्ञ है। नगर पालिका द्वारा ऐसे कॉलोनाइजर जिन्होंने की महंगे दामों पर वर्ग फीट में प्लाट बेचे हैं।

कार्रवाई होना चाहिए जो प्लाट बेचकर खाली पड़े हुए हैं उन प्लॉट मालिकों पर कार्रवाई होना चाहिए। शहर में अवैध कॉलोनी की भरमार है। तथा सुविधाओं के नाम पर शून्य है बरसात के दिनों में भी सड़क पर वार्ड वासियों को कीचड़ से सामना करना पड़ता है। तथा जो खाली प्लाट पड़े हुए हैं उनमे जहरीले जीव जंतु पैदा हो जाते हैं। जिला प्रशासन से नागरिकों ने अपील की है कि ध्यान देकर कार्रवाई की जाए।