ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

सिवनी मालवा : PIC में आए 35 में से 3-4 विषयों की दी जानकारी, CMO व सभापति मीडिया आहट से बाहर चले गए

नगर पालिका की PIC बैठक में 35 विषयों पर हुई चर्चा अब परिषद की बैठक में बनेगी सहमति…

के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : जहां एक तरफ भाजपा की राज्य सरकार कैबिनेट में हुए फैसलो के बारे में मीडिया के सामने विस्तार से अपनी बात रखती है तो वही नगर पालिका में मीडिया से दूरी बनाई जा रही है। ना तो मीडिया को बैठकों की सूचना दी जाती है ना ही बैठकों में हुए निर्णयों की ब्रीफिंग की जाती है। इससे यह चर्चाएं जोर पकड़ती है कि नगरपालिका विकास कार्याे के कठित मुद्दों की सार्वजनिक चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है। हालांकि होना यह चािहए कि बैठकों के बाद मीडिया को विषयों की की कॉपी के साथ उनकी विस्तारपूर्वक जानकारी दे, जिससे नगर की जनता तक नपा के कार्यो की स्थिति स्पष्ट हो सके। हालांकि नगर पालिका इन दिनों नियमों का हवाला देते हुए कई चीजों से बचती नजर आ रही है। ना जाने नगर पालिका का कौन सा डर है कि मीडिया के सामने एजेंडा की कॉपी सार्वजनिक करने से नगर पालिका बचती रही। साथ ही 3 घंटे चली औपचारिक और अनौपचारिक चर्चा के बाद जब मीडिया के सामने आने की बात आई तो सीएमओ सहित कुछ सभापति बैठक से बाहर निकल गए। बेहतर होता कि बैठक में लिए गए फैसले या चर्चा पर मीडिया के सामने अपना पक्ष बेहतर तरीके से रखा जा सकता था। हालांकि नपाध्यक्ष रितेश जैन ने 35 विषयों में से मात्र 3-4 विषयों को मीडिया के सामने रखा।

- Install Android App -

बैठक में सीएमओ शीतल भलावी, नपाध्यक्ष रितेश जैन, सभापति दीपक बाथव, श्रीमति अखिलेश चौकसे, श्रीमति प्रीति शुक्ला, श्रीमति सरिता अग्रवाल, श्रीमति किरण बाथव, ईश्वर दास जमींदार, दुर्गेश उईके शामिल रहे।

पीआईसी की बैठक में इन विषयों पर की गई चर्चा
1. निकाय को प्राप्त अन्य निविदाओं पर विचार एवं निर्णय।
2. मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजनातंर्गत विकास कार्य में प्राप्त एकल निविदाकार सूर्या स्टोन क्रेशर द्वारा प्रदाय कर + 4.440 प्रतिशत अधिक पर समक्ष स्वीकृति हेतु विचार एवं निर्णय।
3. अमृत-2 योजनातंर्गत ओ.एस.टी. निर्माण के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
4. वार्ड नम्बर 05 पार्किंग सह काम्पलेक्स भवन निर्माण में प्राप्त ठेकेदार श्री सुनील द्वीप बिल्डर्स होशंगाबाद द्वारा प्रदाय न्यूनतम दर (+) 3.4700 प्रतिशत अधिक पर विचार एवं निर्णय।
5. स्वच्छ भारत मिशन 2 लेगेसी वेस्ट उपचार बायोमाईनिंग एवं बायोरिमिडेशन पद्धति अन्तर्गत ठेकेदार इकोस्टोन इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दिसम्बर 2024 तक समय विस्तार के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
6. ए.एच.पी. योजनातंर्गत ब्रिज लोन पर विचार।
7. प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. घटक अन्तर्गत ठेकेदार द्वारा बाहरी विद्युतीकरण कार्य नहीं किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
8. विभागीय सामग्री के लगाये गये टेण्डर की पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
9.वर्षा ऋतु अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों में सड़क मरम्मत अन्तर्गत कोपरा डाले जाने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
10. शासन से प्राप्त समयमान वेतनमान एवं नियमानुसार वेतनवृद्धि पर विचार एवं निर्णय।
11. असंचयी वेतन वृद्धि बहाली के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
12. श्री प्रशांत कुमार शर्मा स्वच्छता निरीक्षक की परीविक्षा अवधि समाप्ति उपरांत वेतन वृद्धियां जोड़े जाने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
13. श्री महेन्द्र सिंह परिहार सहायक ग्रेड-3 एवं श्री संतोष शिवहरे सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा लिये गये अर्जित अवकाश की स्वीकृति के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
14. श्री जितेन्द्र सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक वर्तमान संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास यां. प्र. म.प्र. भोपाल एवं शेष रहे सेवानिवृत्त / मृतक कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने की स्वीकृति के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
15. खसरा नम्बर 180 लोखरतलाई नाका डब्ल्यू टी के पास दुकान निर्माण एवं पार्क तथा अन्य निर्माण किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
16. निलय ड्रीम कॉलोनी के पास खाली पड़े शासकीय भूमि पर पार्क निर्माण कार्य किये जाने परविचार एवं निर्णय।
17. 02 नये अस्थाई इंजीनियर जिन्हें सड़क एवं भवन निर्माण का पूर्ण अनुभव हो दैनिक वेतन पर रखने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
18. फल सब्जी मार्केट एवं पुराना बस स्टेण्ड की रिक्त स्थानों पर दुकानों के निर्माण की चर्चा एवं स्वीकृति पर विचार।
19. दुकान किराया हस्तातंरण / नामातंरण किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
20. नगरपालिका में लंबित भुगतान के सम्बंध में चर्चा एवं निर्णय।
21. विद्युत सामग्री क्रय किये जाने हेतु वार्षिक निविदा आमंत्रित किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
22. वर्षा ऋतु में होने वाले संक्रमण के दृष्टिगत कीटनाशक दवाओं को क्रय किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
23. दिनांक 01.04.2024 में शासन के एवं कलेक्टर (गाईडलाईन) के आदेशानुसार सम्पत्तिकर पर 15 प्रतिशत वृद्धि करने पर विचार विमर्श एवं निर्णय ।
24. दुकानों के किराये में वृद्धि किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
25. शहर निजि व्यवसायिक दुकानों पर मुबंई आगरा मार्ग पर स्थित दोनो ओर व्यवसायिक एवं आवासीय सम्पत्ति पर कर वृद्धि किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
26. शहरी निजी गार्डनों पर कचरे का संधारण एवं सफाई शुल्क पर प्रतिवर्ष कर निर्धारण किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
27. डिस्लजिंग वाहन ट्रेक्टर सहित प्राप्त निविदा दरों की अध्यक्ष महोदय की स्वीकृति की पुष्टि की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णया
28. शासन से प्राप्त अनुदान पर ट्रेक्टर वाहन क्रय किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
29. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के समस्त कार्य एन.जी.ओ. के माध्यम से लिये जाने हेतु संस्थां का चयन/दर आमंत्रित किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
30. संजीवनी क्लीनिक को हेण्डओवर करने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
31. कन्देली नदी की सफाई हेतु पोकलेन किराये से लेने की अतिरिक्त स्वीकृति के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
32. निकाय क्षेत्रातंर्गत जैसे एकांत पार्क / पार्क एवं जनहित में हितग्राही आवश्यकता अनुसार अन्य उपयोगी कार्यों हेतु जमीन न.पा. को आवंटन / हस्तातरण कार्यों के लिये नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अधिकृत किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
33. खेड़ापति शॉपिंग काम्पलेक्स प्रथम तल की दुकानों पर प्राप्त ई-निविदाओं की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय।
34. स्थानीय निकाय स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समितियों के गठन के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।
35. नगरीय क्षेत्र सिवनी मालवा के समस्त सार्वजनिक शौचालयों का नाम “आंकाक्षी सार्वजनिक शौचालय” रखने के सम्बंध में विचार एवं निर्णय।