ब्रेकिंग
हरदा के अंकित झा को अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलने का आमंत्रण बालाजी गैस एजेंसी मामला: मुशर्रफ खान की अग्रिम जमानत खारिज  हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण... अश्लील विडीयो शेयर करने वाला युवक UP से गिरफ्तार! जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो किया था शेयर कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3 आरोपियो... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा

सिवनी मालवा: खुलेआम नकली पुलिसकर्मी बन बुजुर्ग की अंगूठी निकाल कर भाग गए बदमाश ! पुलिस जांच में जुटी

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। शहर में लगातार चोरी लूट की घटना बढ़ रही है लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है जिससे आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं मामला जेल रोड का है बावड़िया के गोविंद रघुवंशी अपने गांव से आ रहे थे तभी जेल रोड पर दो युवक नकली पुलिस बनकर कह रहे थे सोने की अंगूठी क्यों पहनी है हमें उतार कर दो चोरों की घटना बढ़ रही है।

अंगूठी उतारने के बाद एक कागज में पत्थर बांधकर गोविंद रघुवंशी को दे दी गोविंद रघुवंशी ने जैसे ही पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर था वह समझ गए कि मेरे साथ लूट हो गई और थाने में आकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई मेरी 5 , 5 ग्राम की दो अंगूठी थी। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उनकी हाथ की अंगूठी ठगी कर ली पुलिस को शिकायत में बताया दो लोगों ने मुझे बुलाया और कहा हम पुलिस वाले है। हमें स्पेशल डयूटी में लगाया गया है। यहां बहुत चोरी होती है।

- Install Android App -

आपके पास जो कीमती सामान है। वह अपनी पैकेट में रख लीजिए अंगूठी निकाल कर जेब में रख रहा था तो दोनों ने कहा इसकी एंट्री करनी है। यह कहते हुए अपने हाथ लेकर दोनों बाइक की ओर गए और लेकर भाग गए मैं पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें पत्थर था गौरतलब हैं ऐसी घटना लगातार बढ़ रही है पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों भाग निकलते हैं शनिवार दोपहर दिनहदाड़े भाग निकले। शहर में चेन, पर्स, मोबाइल जैसी घटनाएं लगातार जारी है। पूरे मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है चोर पकड़ा जाएगा।