तेज आवाज वालो पर वाहनों पर होगी अब कार्यवाही –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिवनी : जिला यातायात पुलिस के द्वारा सुरक्षित आवागमन व्यवस्था बनाने के लिए एक्शन ली जा रही है। उन्होने तेज आवाज वाले वाहनों से सायलेंसर निकलवा कर जब्त किए फिर उन पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करवाया गया। इस दोैरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मोजूद रहे।
आगे भी करेंगे कार्यवाही वाहन चालक ऐसे सायलेंसर से परहेज करें –
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।कार्रवाई से बचने के लिए बाइक चालक अपनी बाइक में ऐसे साइलेंसर ना लगवाएं और यातायात नियमों का पालन करें।पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने तेज आवाज साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर कार्रवाई करने थाना प्रभारी यातायात व कोतवाली को निर्देशित किया गया था।
बाइक चलाते समय मोबाईल पर बात न करें –
बाइक चलाते हुए मोबाईल पर बात की तो भी होगी कार्यवाही वाहन चालक अक्सर वाहन चलते हुए मोबाईल पर बात करने लगते है। इससे दुर्घटना की संभावना बड़ जाती है अपने साथ दूसरो की जान भी संकट में डाल रहे होते है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पूजा पांडे के निर्देशन में थाना कोतवाली व यातायात द्वारा तेज आवाज करने वाले बुलेट वाहनों पर कार्रवाई की गई।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी