ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

शाहरुख ने इंदौर की छात्रा को बहला-फुसला कर अलीगढ़ ले गया, इंदौर पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से दो अक्टूबर को लापता हुई हिंदू युवती को पुलिस ने अलीगढ़ से ढूंढ निकाला

छात्रा को शाहरूख नाम का युवक बहलाकर अपने साथ आलिगढ़ ले गया था। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा 12 वीं में पढ़ाई करती है। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा का संपर्क अलीगढ़ के रहने वाले एक युवक से हुआ था।जिस पर दोनों की जान पहचान और दोस्ती हुई। इसके बाद छात्रा घर से कोटा गई और वहां से युवक के साथ में दिल्ली चली गई थी।

परिजनो ने थाने मे की शिकायत

जब लड़की घर पर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद युवती की लोकेशन में दिल्ली की मिली। इसके बाद टीम बनाकर वहां भेजी गई थी, लेकिन वहा नहीं मिले। इसके बाद टीम को अलीगढ़ की लोकेशन मिली और वहां से दस्तयाब किया।

- Install Android App -

शाहरुख को किया गिरफ्तार

लड़की से पुलिस ने पूछताछ की लड़की द्वारा उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना होने से इंकार किया है। मामले में पुलिस ने शाहरूख के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों की कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

सीसीटीवी दोस्त के साथ दिखी थी छात्रा

जब पुलिस ने छात्रा की खोज मे आस पास के सीसीटीवी खंगाले तो छात्रा एक फुटेज में अपनी सहेली के साथ जाती दिखी लेकिन वापसी सहेली अकेली ही आती दिखी। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शाहरूख से दोस्ती का पता चला। बता दें कि छात्रा की तलाश के लिए लंबे समय से परिवार हिंदू संगठन के लोगों के साथ थाने के चक्कर लगा रहे थे।