ब्रेकिंग
खंडवा: गणगौर विसर्जन के लिए अर्जुन नाम का शख्स कुएं में उतरा वापस नहीं आने पर 7 लोग और उतरे, 8 की कु... हरदा: प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमति शर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त 12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस...

Shaitaan Movie Box Office Day-01: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म “शैतान” ने पहले दिन कमाए इतने पैसे

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म “शैतान” कल यानी की 8 मार्च को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई है| इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था| इस फिल्म को विकास द्वारा डायरेक्ट किया गया है| शैतान एक हॉरर फिल्म है| इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की है| इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक्टिंग दर्शकों को हैरान कर देगी| इस फिल्म को फैंस और फ़िल्म क्रिटिक्स के बेहतर रिव्यू दिए जा रहे हैं| इस फिल्म ने ओपनिंग वाले दिन से ही दर्शकों के बीच क्रेज पैदा कर दिया है। अब इस फिल्म के शुक्रवार के दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है| तो चलिए जानते हैं अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान ने पहले दिन कितने करोड रुपए कमाए हैं।

शैतान फिल्म की पहले दिन हुई इतनी कमाई –

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान एक हॉरर फिल्म है, जो कि दर्शकों को डराने में कामयाब रही। इस फिल्म में आर माधवन द्वारा शैतान का रोल किया जा रहा है| यह फिल्म कई जगह पर बहुत ज्यादा डरावनी हो जाती है, तो कई जगह पर आपको ऐसा लगेगा कि शायद इस फिल्म में इस सीन की जरूरत ही नहीं थी| कुछ सीन देखने में ऐसे लगेंगे कि इन्हें जबरदस्ती फिल्म में डाला गया है| अगर यह सीन इस फिल्म में नहीं भी होते तो भी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ जाती| इस फिल्म के लिए दर्शकों के बीच एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है| काफी ज्यादा लोग इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं| ऐसे में हाल ही में आए इसके ओपनिंग कलेक्शन की अगर हम बात करें तो इस फिल्म में पहले ही दिन लगभग 15 करोड रुपए की कमाई कर लिए| फिल्म के फाइनल आंकड़ों के बारे में जानकारी के लिए और थोड़ा इंतजार करना होगा| यह फिल्म उम्मीद से बेहतर काम करेगी और इसकी फाइनल आंकड़े बहुत ही जबरदस्त होने वाले हैं।

शैतान ने कई बड़ी फिल्मों को दी मात –

- Install Android App -

हाल ही के दिनों में बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों को रिलीज किया गया| इन्हीं में से एक है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान जिसे काफी बड़ी-बड़ी फिल्मों को बड़े पर्दे पर मात दी है। कुछ दिनों पहले रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर फिल्म भी रिलीज की गई थी| इस फिल्म ने पहले दिन में ही लगभग 25 करोड रुपए की कमाई की थी| यह इसका ओपनिंग डे का कलैक्शन रहा था। वही शैतान फिल्में अपने पहले ओपनिंग डे में लगभग 15 करोड रुपए की कमाई की है। अजय देवगन और आर माधवन स्टार फिल्म शैतान ने हाल ही में रिलीज हुई यामी गौतम की “आर्टिकल 370” और “तेरी बातों में ऐसा उलझा जीया” जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यामी गौतम स्टारर “आर्टिकल 370” में अपने पहले ओपनिंग डे में मात्र 5.9 करोड रुपए की ही कमाई की थी। वही “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” मूवी ने पहले ही ओपनिंग डे में 6.7 करोड़ के आंकड़ों को छू लिया था।

________________________________

यह भी पढ़े –