हरदा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गहरी निंदा व्यक्त की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के जिलाध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व मे आज जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रखकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने संविधान और बाबा साहेब के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा अमित शाह का बयान बेहद निंदनीय हैं उन्होंने समूचे देश के लोगों की भावनाएं आहात हुई हैं, उन्हे पूरे देश से माफी माँगनी चाहिए बाबा साहब को मानने वाले हम सभी के लिए वे भगवान से कम नहीं हैं वंदनीय पूजनीय हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बाबा साहेब की प्रतिमा का नर्मदा जल से स्नान करवाया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि पूरे देश के संवैधानिक मूल्यों पर प्रहार है कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे असंवेदनशील वक्तव्यों के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध जारी रखेगी अमित शाह को माफी मांगना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में अरुण जायसवाल, अहद खान, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, अनिल सुरमा, रामदीन पटेल, विनोद पटेल, रमेश सोनकर, उमेश जाणी, मोहन विश्नोई, शशिकांत वर्मा, गंगाराम गुर्जर, ओमप्रकाश सोलंकी, अजय सिंह राजपूत, शिव कापड़िया, सतीश जगनवार, शशांक विश्नोई, गोरेलाल सीसोदिया, गोपाल यदुवंशी, मुजाहिद अली, मुकेश कलवानिया, दीपक सारण, जितेंद्र सारण, आदित्य पटेल, ज्ञानदास गुर्जर, श्यामलाल गंगवाल समस्त कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लिया।