सोना चांदी की कीमतों में इस हफ्ते कमजोरी का माहौल दिख रहा है। चांदी जहां थोड़ी बढ़त पर थी। वहीं आज गुरुवार को यहां भी बड़ी गिरावट दिख रही है. सोना आज कारोबार की शुरुआत में करीब 220 रुपये गिरकर खुला था। चांदी की कीमतों में 1500 रुपये की गिराावट दर्ज हुई थी। गुरुवार को भले ही वायदा बाजार में चांदी में गिरावट दर्ज हो रही हो, लेकिन बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी ने रिकॉर्ड तेजी देखी थी। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं सोना भी 250 रुपये चढ़ गया था। लगातार तीसरे दिन चांदी में मजबूती बनी रही. इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी।
वैसे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थी। राजधानी में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
Gold/Silver: चांदी ने तोड़ा अब तक का रिकार्ड 89,000 रुपए के पार, 2800 रुपए बढ़े फिर दाम
Gold Rate 11 May 2024 Mp: सोने के भाव हुए कम, खरीदने का आया समय, देखे आज के भाव
Gold Rate 19 April 2024 Mp: सोने के भाव हुए कम, खरीदने का आया समय, देखे आज के भाव
Today Gold silver price : सोने के भाव में आई तेजी, लोगो की पसंद में भी आया बदलाव