ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

SIM Card New Rule : 1 जनवरी से बदल जाएंगे नए सिम कार्ड खरीदने के नियम, जानें डिटेल

SIM Card New Rule : ग्राहकों को अब नया सिम कार्ड खरीदते समय ई-केवाईसी जमा करना होगा। वहीं, ई-केवाईसी सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां ही करेंगी। नए मोबाइल कनेक्शन लेने के बाकी नियम वैसे ही रहेंगे.

SIM Card New Rule

नए साल यानी 1 जनवरी 2024 से नए सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, ग्राहकों को अब नए सिम कार्ड खरीदते समय ई-केवाईसी जमा करना होगा। वहीं, ई-केवाईसी सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां ही करेंगी। हालांकि, नए मोबाइल कनेक्शन लेने के बाकी नियम वैसे ही रहेंगे. इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें कि अभी तक सिम कार्ड खरीदने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

- Install Android App -

सिम कार्ड बेचने वालों का सत्यापन भी जरूरी

दूरसंचार विभाग के मुताबिक, नया सिम खरीदने वालों की जानकारी बायोमेट्रिक्स के जरिए सत्यापित की जाएगी। दूरसंचार विभाग ने इस नियम को सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य घोषित कर दिया है। नए नियमों के तहत सिम कार्ड बेचने वालों का वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है. आपको बता दें कि सरकार ने अगस्त में नए नियमों की घोषणा की थी, लेकिन फैसले को लागू करने में देरी हुई.

कागज आधारित केवाईसी पर पूर्ण प्रतिबंध

दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. ई-केवाईसी का उद्देश्य सिम धोखाधड़ी को रोकना और देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है। नए नियम के बाद पेपर आधारित KYC पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. यह एक महंगी और समय लेने वाली प्रक्रिया है। इस पर रोक से टेलीकॉम कंपनियों का खर्च भी कम होगा.