साहब एक्सीडेंट से लोग मर रहे हैं ब्रेकर बना दीजिए ! हरदा नर्मदापुरम बायपास मार्ग स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
के के यदुवंशी सिवनी मालवा।बाईपास से ग्राम पंचायत बराखड कलां एवं गाजनपुर के नागरिकों द्वारा हरदा नर्मदापुरम बायपास मार्ग स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर नायब तहसीलदार नितिन राय और PWD में ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीण नितेश भारद्वाज ने कहा कि सब रोज एक्सीडेंट हो रहे है बताया कि हरदा नर्मदापुरम बायपास रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण वाहन तेज गति से चलते हैं ।
जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है पिछले दो महीना में दुर्घटना होने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है बाईपास से ग्राम बराखड कला की ओर जाने वाली मार्ग पर 300 मीटर की दूरी पर सरस्वती शिशु मंदिर और 500 मीटर की दूरी पर जीव ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का आवागमन से होता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें बायपास रोड पर स्पीड ब्रेकर और दोनों साइड के पेड़ की शीघ्र सफाई कराई जाए जिसके लिए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अभिषेक तिवारी, अलताप लौवंशी, नितेश भारद्वाज, प्रिंस लौवंशी, शिवम् भारद्वाज,रितुराज लौवंशी, संदीप लौवंशी, रोहित गौर,नयन गौर,अमित मालवीय, विनीत लौवंशी,भरत गौर, उमेश लौवंशी, आदित्या लौवंशी,योगेश मालवीय, संतोष लौवंशी, पवन बडकुड, सुनील लौवंशी रहे।