हरदा। सिराली के समीप रहटाकलाँ गाँव के युवा एक क्विंटल नर्मदा जल कावड़ लेकर हंडिया से हरदा आयेगे और यहां प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा का जलाअभिषेक करेगे। ज़िले में पहली बार देखने को मिला हैं कोई शिवभक्त इस प्रकार भी कावड लेकर जा रहे हैं । युवाओं में रहटा कला के रोहित सेन व उनके साथी शामिल हैं
रोनी गुर्जर गणेश विश्वकर्मा विकास जोशी रमन गोरधे रिशि सनखेरे आलोक राजपूत शिवम् हार्दिक दोगने विशाल सेन शामिल है।