सुबह दस बजे से लापता,था बालक मालापुर रास्ते में नाले में मिला शव,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।
सिराली। सिराली थाना क्षेत्र निवासी ताज भाई ड्राइवर का छोटा बेटा राज उर्फ (पटटा)। सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे से खेलने का बोलकर घर से निकला था।
बालक का शव देर रात्रि मालापुर के पास नाले में मिला है। अंदेशा लगाया जा रहा है। नाले में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हुई है। सिराली पुलिस मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।
Sirali big news: 9 वर्षीय बालक सुबह दस बजे से लापता,परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट,