हरदा। सिराली। हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र निवासी ताज भाई ड्राइवर का छोटा बेटा राज उर्फ (पटटा)। सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे से खेलने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं पहुंचा है। दोपहर बाद परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों में संपर्क किया। काफी तलाश करने के बाद भी बेटा कही नही मिला। उसके बाद गुमशुदा बालक के माता पिता ने सिराली पुलिस को सूचना दी। थाने में सूचना मिलते ही। थाना प्रभारी अमित भावसार ने पुलिस जवानों को रवाना किया। बालक की तलाश जारी है।
इधर किसी भी व्यक्ति को उक्त बालक कई दिखाई दे तो सिराली थाने में सूचित करें या इन
मोबाइल नंबर पर संपर्क करे। ताज भाई
9926428410 मेराज खांन पार्षद सिराली मोबाइल नंबर।
,9977359841 !