ब्रेकिंग
ॐ कार भिलाला आदिवासी समाज संगठन की राणापुर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का हुआ गठन , ब्लाक अध्यक्ष यशवंत ... चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला...

SIRALI NEWS : राजस्थान जालौर की घटना को लेकर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मकड़ाई समाचार सिराली। गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के कार्यकर्ताओं एवं जिले के सामाजिक संगठनों ने राजस्थान के जालोर की घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार महोदय सिराली को ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सिराली में मेघनाथ चौक से रैली तिलभांडेश्वर मंदिर होते हुए थाना परिसर से गुजरते हुए पुराना बस स्टैंड पर छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर ने बताया कि सायला क्षेत्र के सुराणा गांव में रहने वाले 8 वर्षीय बालक जो कि कक्षा तीसरी के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की एक स्वर्ण समाज के शिक्षक छैल सिंह ने मटकी से पानी पीने पर कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले छात्र 8 वर्ष के बालक की बेरहमी से मार-मार कर हत्या कर दी। छात्र ने 13 अगस्त को दम तोड़ दिया। आज भी छुआछूत का दौर जारी है।

आज भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर घोर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। जिस पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे दोषियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल जी पटेल जी से निवेदन किया है कि ऐसे दोषियों को तत्काल फांसी की सजा होना चाहिए।

सामाजिक संगठनों ने दी चेतावनी – 15 दिवस के अंदर स्वर्ण समाज के शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा हो

- Install Android App -

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति एवं जिले के सामाजिक संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्वर्ण समाज के शिक्षक छैल सिंह को 15 दिवस के अंदर फांसी की सजा नहीं हुई तो सामाजिक संगठनों द्वारा विश्वव्यापी आंदोलन होगा। जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।

वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। इसके पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपकर शासन प्रशासन को भी अवगत किया है। उसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।

सिराली तहसीलदार महोदय ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि कलेक्टर महोदय को जानकारी दे दी गई है जल्द ही निराकरण होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर, अहिरवार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह गन्नौरे,युवा कतिया समाज अध्यक्ष रामशंकर हुरमाले, संदीप लखोंरे, वरिष्ठ समाजसेवी खुशियाल मंडलेकर,अश्वनी चंदेल , मुकेश कुम्हारे, कैलाश सोलंकी, मुकेश राठौर,भागवत लखोरे, योगेश मल्हारे, संतोष नागले, संजय लखोंरे, घनश्याम नागराज, देवी सिंह सेजकर, गौरीशंकर सेजकर, रोहित सेन, चेतन विले, कैलाश मालवीय,ईश्वर मालवीय, जितेंद्र चौरे, पुरोहित लखोरे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ,अंबेडकर छात्र संगठन, कतिया समाज युवा संगठन, अहिरवार समाज संगठन, एवं तमाम समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।