Sirali: गरीब आदिवासी व्यक्ति ने एसपी से की शिकायत, जांच में कियोस्क संचालक धीरज सोनी दीपगांव कला का नाम आया सामने ! क्या होगी एफआईआर दर्ज?
हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक गरीब आदिवासी के खाते से 6 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए थे। खाताधारक ने बीते दिनों गांव के ही एक कियोस्क संचालक से अपने pm, cm द्वारा डाली जाने वाली राशी की जानकारी हेतु खाते का स्टेट मेन्ट जानना चाहा।
जिसमे खुलासा हुआ के उसके खाते से 6हजार रु किसी ने निकाल लिए है। जिसके बाद खाता धारक गुलाब सिंह ने ICICI बैंक मैंनेजर, हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को लिखित शिकायत करते हुए। जांच कर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद बैंक स्टेंट मेन्ट में दर्ज आई डी अनुसार और नाम पीड़ित गुलाब सिंह के साथ धोखाधड़ी गांव के ही एक कियोस्क संचालक धीरज सोनी के द्वारा की गई इसका ही नाम बैंक स्टेट मेन्ट में निकल।कर सामने आया है
बैंक स्टेटमेंट की माने तो गुलाब सिंह के icic बैंक के जनधन खाते से राशी निकली है वो पूर्व में कियोस्क संचालक करने वाले गांव के धीरज सोनी के पास राशी निकालने गए थे । तभी शायद उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है। देखना होगा। की गरीब आदिवासी के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में सिराली पुलिस जांच कर ठोस कार्यवाही करती है।
ताकि भविष्य में किसी गरीब के साथ ऐसी घटनाए घटित न हो। इधर सूत्रों की माने तो और भी कई लोगो के खाते से पैसे गायब होने की सूचना है। लेकिन पीड़ित लोगो ने शिकायत नही की। इस कारण कियोस्क संचालक के हौसले बुलंद होते गए। विश्वस्त सूत्रों का मानना है की उक्त संचालक और परिवार के सदस्यों के खाते की जांच होना चाहिए। की किस किस खाते से कितनी राशि जमा और निकाली गई ।
इधर आरोप और बैंक स्टेटमेंट के बाद मकड़ाई एक्सप्रेस ने कियोस्क संचालक धीरज सोनी को दो बार कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।