हरदा जिले की तहसील सिराली स्थित प्राचीन महादेव मंदिर जो तिल के बराबर प्रतिवर्ष बढ़ता है। इस मंदिर को तिलभांडेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। सुबह शाम भगवान तिलभांडेश्वर महादेव का विशेष सुजज्जित फूलों से बाबा का श्रृंगार व पूजा अभिषेक किया जाता है। यहाँ दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है। इस मंदिर में लोगो की विशेष आस्था जुड़ी हुई है। वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रम पूजा पाठ चलते रहते है।