हरदा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से चिन्हित आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं ‘‘समाधान एक दिवस’’ योजना के तहत निराकृत व लंबित आवेदनों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन व राशि के भुगतान से संबंधित प्रकरणों, हेण्डपम्प के रखरखाव, संबल योजना, राशन कार्ड, तथा छात्रवृत्ति संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करेंगे।