हरदा / हरदा में 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 5 दिवसीय राज्य स्तरीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को सम्पन्न हो गई। समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने कार्यक्रम के समापन की विधिवत घोषणा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने इस अवसर पर बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में इन्दौर संभाग की टीम प्रथम, ग्वालियर संभाग की टीम द्वितीय तथा जनजातीय कार्य विभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग की टीम प्रथम, इन्दौर संभाग की टीम द्वितीय तथा ग्वालियर संभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग हेण्डबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम् संभाग की टीम प्रथम, इन्दौर संभाग की टीम द्वितीय तथा उज्जैन संभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग की टीम प्रथम, ग्वालियर संभाग की टीम द्वितीय तथा सागर संभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही।