Sukanya Samriddhi Yojana : जरा सोचिए अगर आपकी लाड़ली की शादी होने तक एकसाथ 64 लाख रुपये मिलें तो कैसा रहेगा। आपकी सारी चिताएं दूर हो जाएंगी। आप अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूम-धाम से करेंगे। मौजूदा समय में एजुकेशन सबसे महंगी है। इसलिए पैसों की कमी होने के कारण माता-पिता अपने बच्चों की हायरएजुकेशन नहीं करा पाते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana
इसका सबसे अच्छा रास्ता है कि बच्चे पैदा होते ही उनके लिए पैसा बचाना शुरु कर दें। वहीं बेटियों के लिए एक खास तरह का योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। इस योजना में अपनी बेटी का खाता खोलकर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।
बिटिया के लिए कब से शुरु कर सकते है निवेश
वहीं अगर आपकी बेटी पैदा होती है तो सुकन्या समृद्धि स्कीम सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आप अपनी बेटी की आयु 10 साल पूरी होने से पहले खाता ओपन करा सकते हैं। कोई भी निवेशक अपनी बेटी के जन्म के बाद स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। तो वह 15 साल तक स्कीम में अपना योगदान कर सकते हैं।
कितनी होगी ब्याज दर
ये एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इन स्कीम के लिए ब्याज दरें तय करता है। जुलाई से लेकर सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने एसएसवाई स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस स्कीम प आपको 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। लड़की के 18 साल होने पर मैच्योरिटी पर 50 फीसदी पैसा निकाल जा सकता है। वहीं बची हुई राशि को बेटी की आयु 21 साल होने पर निकाला जा सकता है।
ऐसे मिलेगा 64 लाख का फंड
SSY स्कीम में आप हर महीने 12500 रुपये जमा कराते हैं तो एक साल में ये रकम 1.5 लाख रुपये हो जाएगी। इस राशि पर टैक्स नहीं लगेगा। अगर 7.6 फीसदी की दर से जोड़ें तो निवेशकों को मैच्योरिटी पर बेटी के लिए एक भारी फंड तैयार किया जा सकेगा। अगर निवेशक अपनी बिटियां के 21 साल होने पर सारी रकम निकाली जा सकती है। मैच्योरिटी की राशि 63 लाख 79 हजार 634 रुपये होगी। इसमें निवेश की गई राशि 22,50,000 रुपये होगी। वहीं ब्याज के तौर पर 41,29,634 रुपये होंगे। इस प्रकार अगर आप एसएसवाई खाते में 12500 रुपये जमा करते हैं तो आप 64 लाख तक का फंड जमा कर सकते हैं।