Bollywood Actor Sushant Singh Rajput ने आज सुसाइड कर ली। इस खबर से पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया है। सुशांत अब नहीं रहे, इस बात पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। बॉलीवुड के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपने रीएक्शन दिए हैं। गत 9 जून को उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान ने सोमवार रात मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी थी। आज अचानक सुशांत की खुदकुशी की खबर सामने आई। सभी को सुशांत के इस तरह चले जाने का बेहद दुख है और आश्चर्य भी। सुशांत ने ऐसा क्यों किया, इसका तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस समय बॉलीवुड गम में डूब गया है। जाने माने लोगों ने जो कमेंट्स दिए हैं, उससे पता चलता है कि सुशांत के जाने से कितना बड़ा धक्का लगा है।
– जाने माने कवि व राजनेता Dr Kumar Vishvas ने लिखा,
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”
– महिला क्रिकेट मिताली राज ने कहा, टैलेंटेड एक्टर #SushantSingRajput के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से सदमे और अविश्वास में हूं। वे कभी नहीं बता सके कि इस तरह के कठोर कदम उठाने के पीछे क्या वजह थी। हम तुम्हे याद करेंगे। #RIP
– पूर्व क्रिकेट अनिल कुंबले ने लिखा,
#SushantSinghRajput की मृत्यु के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। एक प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्द चला गया।
– क्रांति प्रकाश झा ने धौनी फिल्म में सुशांत के साथ काम किया था। क्रांति झा भी रांची से हैं। क्रांति के मुताबिक,
मैं स्तब्ध हूं। यकीन नहीं कर पा रहा हूं। सब कुछ ठीक था, अभी कुछ दिन पहले ही तो हमारी बात हुई थी। हालांकि लॉकडाउन में अभी वो भी मशरूफ थे हम भी मशरूफ थे…! मेरे शहर के ही तो थे।