हरदा । पिछले एक हफ्ते से शहर के रुद्राक्ष होटल में किटी पार्टी के सदस्यों के साथ बड़े शहर से आयातित पुरुष सेक्स वर्कर द्वारा अवैध दैहिक गतिविधियों की जनचर्चा को हरदा एसपी चौकसे ने झूठी अफवाह कहकर सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होनें आमजन से होटल में लगे कैमरे चेक करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये हरदा शहर को बदनाम करने की साजिश है। एसपी चौकसे ने हरदा पुलिस द्वारा इस घटना में लेनदेन करने के आरोपों को भी नकार दिया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आरोप लगा रहे हैं वे तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखें।
हरदा शहर में महानगरों की तर्ज पे हो रही अवैध गतिविधियों पर एसपी हरदा के बयान के बाद गेंद अब हरदा शहर के पाले में आ गयी है। एसपी द्वारा ऐसी अफवाहों द्वारा शहर को बदनाम करने की साजिश करार देकर पुलिस व्यवस्था को साफ साफ बचाते हुए हरदा की जनता पर इस मामले की जिम्मेदारी डाल दी गयी है। अब ये आपका शहर है या तो आप तथ्यों पर आधारित आरोप लगाये या ऐसी चर्चाओं पर विराम दें।
ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता है कि कहीं आग लगे और धुआँ न उठे। यदि शहर में यदि चर्चाएं चल रही हैं तो कुछ न कुछ तो बात जरूर है। अब अफवाह भी हरदा शहर में है। जिनकी अफवाह और चर्चाएं चल रही वे भी यहीं के हैं और अफवाह फैलाने और चर्चा करने वाले भी हरदा के ही हैं। अब अपने हाथों से कोई अपने दामन पर शौकिया कीचड़ उछालने से तो रहा ।
अब इस अनजाने मामले की हकीकत वो भी जब तक मय सबूत व पर्याप्त आधार के खुलकर सामने नहीं आतीं जब तक तो इस घटना के बारे में कुछ भी कहना सुनना अफवाहों को बल देना ही होगा।
वैसे पूर्व में भी हरदा जिले की होटलों में पुलिस द्वारा ही सेक्स रैकेट पकड़े गए हैं। अब शहर की होटलें बिल्कुल पाक साफ हैं। ऐसा भी व्यवस्था के जिम्मेदार प्रमाणित नहीं कर सकते । शहर के कथित रूम में ऐसी सर्विस की चर्चाएं पहले भी आम हो चुकी हैं। सुबह सुबह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कथित सेवाएं देने वालों की हलचल से शहर अनजान नहीं है। इन बातों से जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांध कर पल्ला नहीं झाड़ सकते।
शहर के पुलिस अधीक्षक के इस बयान के बाद हरदा शहर की इज्जत शहरवासियों के ही हाथ में रखी होना बता दी गयी है। अब इसे संभालिये या शौक़ से उछालिये !
◆ क्या कहना है एसपी का –
” हरदा को बदनाम करने की साजिश है। हरदा में जगह जगह कैमरे लगे है। कोई भी व्यक्ति होटल के कैमरे जाकर देख सकता है।
सोशल मीडिया पर पुलिस पर लेनदेन के जो आरोप लगाए गए वो पूरी तरह झूठे है।सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल के कैमरे देखें है। जांच करवाई है। ऐसा कुछ नही हुआ। आरोप लगाने वाले तथ्यो के साथ अपनी बात रखे। हरदा छोटा जिला है। और हरदा में होटल भी बहुत हो गई। हो सकता है एक दूसरे से जलन के कारण इस प्रकार माहौल बनाया गया हो।
फिर भी हम कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए तत्पर है। हमे जब भी कोई अवैध गतिविधियों की सूचना या जानकारी मिलती है। हम कार्यवाही करते है। राज रेसीडेंसी में भी बड़ी कार्यवाही कर जुआरियों को पकड़ा केस बनाया। कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाकर हरदा को बदनाम न करे। हमारे द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों अपराधो पर कार्यवाही की जा रही है। ”
– अभिनव चौकसे, एसपी हरदा