हरदा ब्राह्मण समाज सहयोगी संस्था सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के मिडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने वताया की शिक्षा प्रभाग समिति द्वारा विप्र समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहयोग हेतु विधान तैयार किया गया है।
, जिसका अनुमोदन विद्वान शिक्षकों की उपस्तिथि मे शिक्षक दिवस दिनांक 04-09-24 दिन बुधवार समय शाम 7 बजे 8.30 की पूर्व संध्या पर स्थानीय वाबीसा ब्राह्मण समाज मांगलिक भवन प्रताप कालोनी मे किया जाना है । इस अवसर पधारे सभी शिक्षको का सम्मान एवं समिति का गठन किया जायेगा । *आयोजन के सार्थक उद्देश्य को सफल करने हेतु अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का कष्ट करे ।