नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर: भाजपा ने फूंका राहुल सोनिया का पुतला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बोले कांग्रेस पार्टी देश को गुमराह कर रही है ।
हरदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ परशुराम चौक हरदा पर प्रदर्शन किया गया भाजपा परिवार हरदा ने कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका, भाजपा युवा मोर्चा ने पुतले दहन से पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कमल कुंज से लेकर परशुराम चौक तक उनका जुलूस निकाला और प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद और सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और राहुल गांधी चोर मचाए शोर के नारे लगाए, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश काका वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं ।
कांग्रेस सरकार में ही केस दर्ज हुए ,ईडी देश की एक सर्वोत्तम संस्था है जो बड़े घोटाले को उजागर कर रही है सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार के समय दर्ज किए गए थे वह जब ईडी सही दिशा में जांच कर रही है तब यह दोनों ईडी कार्यालय जाकर अधिकारियों को धमकाने और जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं ,सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश को लूटने का काम किया है ।
आज हरदा में युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया है :
आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश भर में अलग-अलग स्थान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ पुतला दहन का आयोजन किया जा रहा है कांग्रेस इस देश में भ्रम और झूठ फैलाना का प्रयास कर रही है उनके खिलाफ मामला दर्ज है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है लेकिन कांग्रेस नेता सड़क पर उतरकर जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा जांच एजेंसियां पर दवाब बनाकर कांग्रेस नेता उसे भ्रष्टाचार की जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्होंने किया है यह उनका झूठा प्रयास है विजय जेवल्या ने आगे कहा नेशनल हेराल्ड में 2000 करोड रुपए से अधिक का घोटाला हुआ है ,उससे बचने के लिए कांग्रेस नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं आम जनता को यह समझना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड में किस तरह की गड़बड़ी हुई है बेचने वाले भी वही है और खरीदने वाले भी वहीं ,नेशनल हेराल्ड में बड़ी हेरा फेरी हुई है ।
AGL और यंग इंडिया दोनों कंपनियों में एक ही व्यक्ति अध्यक्ष हैं यह देश का पहला ऐसा मामला है जिसमे बेचने और खरीदने वाले एक ही पक्ष से हैं इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए ,अगर वे लोग इमानदार है तो उन्हें सड़क पर उतरने की वजह कोर्ट में जाकर अपने जवाब पेश करने चाहिए ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, देवीसिंग सांखला, नगर अध्यक्ष नीतेश बादर, सौरभ तिवारी, शुभम श्रीवास, मनसुख लोहाना योगेंद्र पटेल, राहुल पुनिया , योगेंद्र पटेल , हरिओम राजपूत , राजकुमार मौर्य, पुरषोत्तम झिंझोरे , सौरभ तिवारी , संतोष किरावर , गौरव चौहान , नितिन सोनकर और भाजपा परिवार के साथी उपस्थित रहे