ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने की शुरुआत 27 फरवरी से तीन चरणो मे जलाया जायेगा कचरा जिसकी रिपोर्ट 27 मार्च देनी होगी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर/इंदौर ।प्रीथमपुर मे भोपाल यूका का कचरा जलाने के मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरा विनिष्टीकरण का ट्रायल रन शुरू करने का निर्देश दिया है।

27 फरवरी से हो शुरुआत

मा. हाई कोर्ट ने कहा है कि 27 फरवरी को पहले चरण में 10 मीट्रिक टन कचरा जलाया जाए। इसके बाद इसी मात्रा के दो दौर यानी कुल तीन प्रारंभिक चरण पूर्ण किए जाएं। इस प्रक्रिया में प्रदूषण नियंत्रण मंडल सहित अन्य की गाइडलाइन का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। तीनों ट्रायल रन के आफ्टर इफेक्ट की रिपोर्ट 27 मार्च को कोर्ट में पेश की जाए। इसके आधार पर आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

- Install Android App -

सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान

 

इस प्रक्रिया में यह स्पष्ट करने का पूर्ण प्रयास किया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर तक परिवहन होकर पहुंच चुका है, जिसे वैज्ञानिक प्रविधि से जलाने से स्थानीय पर्यावरण आदि को कोई नुकसान नहीं होगा।

मामला सुप्रीम कोर्ट मे भी पहुंचा

समाजिक संगठन द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे भी एक याचिका दायर की गई है जिसमे कचरा निष्पादन के दौरान होने वाले हादसे से सुरक्षा के इन्तजाम पर्याप्त न होने की आशंका व्यक्त की गई है।इधर इस मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंचने का तर्क भी रखा गया। इस पर कोर्ट ने साफ कर दिया कि हम पूर्व निर्देश के पालन को लेकर सुनवाई कर रहे है।