मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा ने सभी सहयोगियों का माना आभार
हरदा।किसान आक्रोश मोर्चा का मूंग खरीदी को लेकर जारी धरना आज स्थगित किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत एक माह से चल रहे धरना आंदोलन में किसानो द्वारा अपनी मांग मनवाने के लिए धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षक करवाया गया था।उनके उचित मांग को लेकर किये जा रहे संघर्ष को देखकर सामाजिक संगठनो, व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समर्थन देते हुए सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए थे।
परिणाम स्वरूप किसानो की उचित मांग मानते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पंजीयन की घोषणा की गई थी।
लेकिन किसान से प्रति एकड़ कितना मूंग तोला जायेगा, प्रति दिन कितने बिल बनेंगे आदि स्थितियां स्पष्ट न होने से धरना जारी था।
अब जबकि सरकार की उपार्जन नीति अनुसार प्रति हेक्टेयर 12 क्विंटल खरीदी एवं प्रति किसान एक दिन में 40 क्विंटल तुलाई की जावेगी, जिससे पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर किसान आक्रोश मोर्चा द्वारा धरना स्थगित किया गया।
इस अवसर पर किसान आक्रोश मोर्चा द्वारा धरना स्थल मंडी में क्षेत्र के
सभी किसानो, पत्रकारों, प्रत्यक्ष व अ प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी संगठनों के अध्यक्षों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।
उपस्थित आक्रोश मोर्चा टीम से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी समय में भी किसानों के हित में आक्रोश मोर्चा सदैव मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने वर्तमान में चल रही खाद उर्वरक के संबंध में चिंता जताते हुए प्रशासन से शीघ्र निराकरण की अपेक्षा की है।