ब्रेकिंग
खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा... हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर...

नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर एक होटल में प्रेमी के साथ पहुंची युवती, सूचना म‍िलते ही पर‍िवार के लोग पहुंचे, कमरों की ली तलाशी, फिर हुआ हंगामा

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर स्थित गोविंदम होटल में एक प्रेमी युगल होटल में कमरा बुक कराने के गए थे। इसी दौरान युवती के स्वजन आ गए इस दौरान प्रेमिका के स्वजन को इस बात की सूचना मिल गई, तो उन्होंने होटल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया होटल संचालक और लड़की के परिजन एक दूसरे पर मार कुटाई और हंगामा करने लगे सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची सड़क के दोनों किनारे नागरिकों की भीड़ लगी थी पुलिस हंगामा कर रहे स्वजन को शांत कराने के बाद दोनों को थाने ले आई एक पक्ष को अधिक चोट आने पर मेडिकल कराया और मामला जांच में लिया

नर्मदा पुरम हरदा मुख्य मार्ग स्थित एक होटल में रविवार शाम को एक प्रेमी युगल होटल में कमरा बुक कराने गए थे। इसी दौरान युवती के घर से निकलते ही स्वजन उसका पीछा करते करते होटल पहुंच गए। युवती के स्वजन अचानक होटल में पहुंचकर तलाशी लेनी शुरू कर दी। होटल स्टाफ ने अचानक आए लोगों को रोकने के साथ ही तलाशी का विरोध किया। वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। होटल में हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद मामला शांत कराया। इसके बाद थाने आ गई। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

 

- Install Android App -

Ladli Behna Awas Yojana: 4 लाख 75 हजार बहनों को मिलेंगे 1,20,000 रुपये, जल्दी देखे लिस्ट में अपना नाम