शराब के नशे में पत्नी व बेटियों पर हमला करने वाले आरोपी को खातेगांव पुलिस ने मात्र कुछ घंटे में ही हिरासत में ले लिया। आरोपी पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे
अनिल उपाध्याय खातेगांव
देवास : जिले के खातेगांव थाना अंतर्गत आने वाले धायली गांव में बीती रात को पारिवारिक विवाद के चलते एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी बच्चियो पत्नी व सांस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में पुलिस चारों को इलाज के लिए खातेगांव के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
धाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने बताया की आज से दस वर्ष पूर्व जंजाल खेड़ी का रहने वाले बृजेश पिता राधेश्याम करोड़िया (31) का विवाह धायली की अनसूया बाई के साथ हुआ था।जिसकी दो बेटियां प्रियांशी और दिव्यांशी है। शादी के बाद से ही बृजेश पत्नी और बेटी के साथ इंदौर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। लेकिन शराब पीने की आदत के कारण वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था।
इसी को लेकर उसकी सास रामभरोस बाई ने 6 माह पुर्व उसकी बेटी को उसके घर धायली ले आई थी। बीती रात शराब के नशे में बृजेश उसकी ससुराल धायली पहुंचा ,जहां पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा बातचीत के दौरान पत्नी से उसका विवाद हो गया। उसने गुस्से में आकर दोनों बच्चियों पत्नी व सांस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खातेगांव के सरकार लेकर पहुची जहां मौजूद डॉ आसिफ खान ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर मात्र कुछ ही घंटे में उसे हिरासत में ले लिया जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।