ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

अपह्त नाबलिक बालक को 48 घण्टे में दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया

अनिल उपाध्याय  खातेगांव 

देवास जिले के थाना पीपलरावां चौकी चौबाराधीरा क्षेत्र के गोपेश्वर घाटी में भोपाल से अपनी मम्मी योगिता के साथ नानी के घर आया था नाबलिक बालक उम्र 16 साल का दिनांक 17.11.2024 को शाम 4.00 बजे नानी के घर से बिना बताये चला गया था बालक के मामा पवन पिता रमेश चन्द्र भोई निवासी गोपेश्वर घाटी ग्राम चौबाराधीरा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द अपराध क्रमांक 411/2024 धार 137(2) BNS 202 का प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

नाबलिक बालक होने से पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद (भा.पु.से) के द्वारा मामले को गंभीरता पुर्वक तरीके से लेते हुवे नाबलिक बालक की दस्तयाबी के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भादौरिया सिटी देवास को निर्देशित किया गया इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

- Install Android App -

मामले मे गठित पुलिस टीम के द्वारा चौबाराधीरा से देवास बस स्टेण्ड एंव देवास रेल्वे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गये बालक के संबंध में यह ज्ञात हुवा कि नाबलिक बालक ट्रेन में बैठकर भोपाल गया है पुलिस टीम भोपाल पहुँची एंव आज दिनांक 20.11.2024 को अपह्त नाबलिक बालक पटेल नगर भोपाल में मिला जिसे भोपाल से सकुशल दस्तयाब किया जाकर साथ लेकर चौकी चौबाराधीरा पहुँचे बालक की मां योगिता भोई व मामा पवन भोई को बुलाकर विधिवत नाबलिक बालक को सुपुर्द किया गया । माँ एंव मामा व पुरे परिवार में खुशी की लहर छा गई ।

सराहनीय कार्य -थाना प्रभारी कमलसिंह ,उपनिरीक्षक राकेश चौहान ,सउनि कैलाश मंडलोई ,महिला आर 1078 पुजा, का सराहनीय योगदान रहा ।

——-