जमीन विवाद : महिला ने एसपी को लिखित शिकायत की बोली 20 साल से मेरा कब्जा ,मनोज सुनील धमनानी पर धमकी गाली गलौज का आरोप, उधर व्यापारी धमनानी बंधु ने आठ दिन पहले SDM और तहसीलदार को की थी शिकायत ! जाने क्या है पूरा मामला-
हरदा। जिला मुख्यालय पर खंडवा हरदा बायपास रोड पर एक जमीन मामले में दो पक्ष अपना अपना अधिकार बता रहे है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार खंडवा बायपास रोड पर स्थित एक जमीन के भूखंड पर एक महिला और शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी दोनों अपना अधिकार बता रहे हैं। दोनो ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ विभागीय अधिकारियों को शिकायत की है।
लेकिन इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे कौन है। इस बात की चर्चा शहर में है।
फिलहाल शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी और एक गरीब महिला जो कि एक सियासी पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति के घर काम करती है। व्यापारी द्वारा भी अपनी शिकायत में उस नेता का नाम लिखा हुआ है।
दोनो की शिकायत आपके समक्ष है। कृपया अवलोकन कीजिये।
◆
श्रीमान
पुलिस अधिक्षक महोदय
हरदा जिला हरदा
विषय – गाली गलौच, जान से मारने की धमकी एवं जाति सूचक गाली देने बावत्।
महोदयजी,
विन्नम निवेदन हैं कि प्रार्थी सुगना बाई पिता दिलिप बेलदार खंडवा वायपास रोड इमली के पास वार्ड नं0 31 में निवास करता हूँ। में यहा पर टपरी बनाकर 20 साल से निवास कर रहा हूँ।
श्रीमान जी मनोज सुनील धमनानी ने मेरी टपरी साथियों के साथ आकर तोडने की और मुझे जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि तुम हरिजन लोगों के रहने की जगह नहीं है यह अगर जगह खाली नहीं कि तो जान से खत्म कर देगे।
अतः श्रीमान जी में गरीब हरिजन हूँ और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता हूँ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
प्रार्थी
सुगना पति दिलिप बेलदार
मो० न०-9826250207
◆ सुनील धमनानी ने हरदा SDM और तहसीलदार को पूर्व में की थी शिकायत!