ब्रेकिंग
हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से  भारत में पाकिस्तान से माल के आयात निर्यात पर लगी रोक :अधिसूचना जारी स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई MP BIG News: बेहतर पुलिसिंग एवं कार्यप्रणाली में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रही हरदा जिला पुलिस ।

जमीन विवाद : महिला ने एसपी को लिखित शिकायत की बोली 20 साल से मेरा कब्जा ,मनोज सुनील धमनानी पर धमकी गाली गलौज का आरोप, उधर व्यापारी धमनानी बंधु ने आठ दिन पहले SDM और तहसीलदार को की थी शिकायत ! जाने क्या है पूरा मामला- 

हरदा। जिला मुख्यालय पर खंडवा हरदा बायपास रोड पर एक जमीन मामले में दो पक्ष अपना अपना अधिकार बता रहे है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा बायपास रोड पर स्थित एक जमीन के भूखंड पर एक महिला और शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी दोनों अपना अधिकार बता रहे हैं। दोनो ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ विभागीय अधिकारियों को शिकायत की है।

लेकिन इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे कौन है। इस बात की चर्चा शहर में है।

फिलहाल शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी और एक गरीब महिला जो कि एक सियासी पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति के घर काम करती है। व्यापारी द्वारा भी अपनी शिकायत में उस नेता का नाम लिखा हुआ है।

दोनो की शिकायत आपके समक्ष है। कृपया अवलोकन कीजिये। 

श्रीमान

पुलिस अधिक्षक महोदय

हरदा जिला हरदा

विषय – गाली गलौच, जान से मारने की धमकी एवं जाति सूचक गाली देने बावत्।

 

महोदयजी,

विन्नम निवेदन हैं कि प्रार्थी सुगना बाई पिता दिलिप बेलदार खंडवा वायपास रोड इमली के पास वार्ड नं0 31 में निवास करता हूँ। में यहा पर टपरी बनाकर 20 साल से निवास कर रहा हूँ।

श्रीमान जी मनोज सुनील धमनानी ने मेरी टपरी साथियों के साथ आकर तोडने की और मुझे जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि तुम हरिजन लोगों के रहने की जगह नहीं है यह अगर जगह खाली नहीं कि तो जान से खत्म कर देगे।

अतः श्रीमान जी में गरीब हरिजन हूँ और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता हूँ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

प्रार्थी

सुगना पति दिलिप बेलदार

मो० न०-9826250207

 

 

- Install Android App -

◆ सुनील धमनानी ने हरदा SDM और तहसीलदार को पूर्व में की थी शिकायत!

श्रीमान 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी

 महोदय हरदा

 श्रीमान तहसीलदार महोदय हरदा

आवेदक सुनील धमनानी आ. श्रीचंद धमनानी निवासी वार्ड नंबर 16 चंदर सराफ कालोनी इंदौर रोड हरदा, जिला हरदा 

विषय : अनिल वशिष्ट पिता श्री ईश्वरीचंद बन्द्र वशिष्ट निवासी गौलापुरा हरदा के द्वारा एक महिला से मेरे खण्डवा बायपास खेडी। महमूदाबाद गोहे से लगी परिवर्तित भूमि पर बल्लीयां बांस प्लास्टिक की तिरपाल लगाकर अवैध रूप से कब्जा करने एवं मना करने पर लडाई झगडा पर आमादा होने बावत् शिकायत ।

निवेदन है कि, मेरा परिवार्तित भूखंड खंडवा बायपास गोहे से लगा हुआ है

 उस पर अनिल वशिष्ट ने कूटरचित दस्तावेज द्वारा डायवर्सन में समानांतर अवैध खाता सृजित किया है जिसकी शिकायत दिनांक 02/02/2024 को सिविल लाईन थाना में की गई थी। जिस पर से एस. डी.एम. महोदय हरदा के यहां पर भी चल रही है, कल दिनांक 07/03/2025 को उक्त अनिल वशिष्ट के द्वारा किसी महिला को लाकर मेरे भूखंड पर बांस, बल्ली एवं प्लास्टिक की पन्नी लगाकर अवैद्य कब्जा करवा दिया है, जानकारी लगने पर में मौके पर पहुंचा उनको कब्जा करने से मना किया तो महिला ने बोला कि मै अनिल वशिष्ट के यहां पर काम करती हूं मुझे अनिल भैया ने कहा है कि, तुम यहां पर टापरी बनाकर रहो मैने तत्काल डायल 100 पर काल किया, 100 डायल आई उन्होनें दस्तावेज मांगे तो उसने कोई दस्तावेज पेश नही किये, तो महिला होने के कारण 100 डायल वालो ने कहा कि आप संबंधित थाना जाओ फिर मै सिविल लाईन थाना आया घटना की जानकारी दी, मुझे कहा गया कि हम महिला को बुलवाते है। फिर महिला को थाना बुलवाया गया, दस्तावेज मांगे उसने मना कर दिया, कि मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है, मुझे अनिल वशिष्ट ने कब्जा करने को कहा है, टी.आई. साहब ने उक्त महिला को कब्जा हटाने का कहा तो महिला ने कब्जा हटाने से मना कर दिया, उसने कहा कि मुझे हटा भी दिया तो मैं खाली भूमि पर बैठी रहूंगी, उक्त महिला ने अपना एवं अपने पति का नाम भी बताने से इंकार कर दिया।

टी.आई. साहब ने कहा कि आप एस.डी.एम. साहब के यहां पर आवेदन दो उनके कहने पर हम आपको पुलिस बल प्रदान कर देगें, इस कारण मैं यह आवेदन श्रीमान के समक्ष पेश करता हूं।

श्रीमान जी एस.डी.एम. महोदय के यहां पर चल रही जांच में अनिल वशिष्ट द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज से तैयार किये गये दस्तावेज से जो समानांतर अवैध खाता सृजित करवाया है उसमें उसके विरूध्द कार्यवाही होने वाली है, इस कारण उक्त अनिल वशिष्ट के द्वारा किसी महिला से कब्जा करवाया गया है ताकि हम कुछ करें तो हमारे उपर कोई भी झूठा मामला महिला से बनवाकर हमें फंसा सके, हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, हमारी जान माल को खतरा बना हुआ है, हमें सुरक्षा प्रदान की जावे, एवं अवैध कब्जा हटवाया जावे ।

दिनांक : 08/03/2025

आवेदक/शिकायतकर्ता