दो लोगों को गोली मारने वाले ने कहा शादी मे भोजन कम पड़ने की अफवाह फैला रहे थे: मिलने बुलाया गोली मारी! आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अजित की शादी 12 नवम्बर को हुई और 17-18 नवंबर को जेल गया
मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर। शहर मे एक ट्रांसपोर्टर और उसके साले पर गोली चलाने वाले नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया दोनो मेरी शादी मे आये और खाना कम पड़ने की अफवाह फैलाकर बेइज्जती कर रहे थे।इस पर मुझे गुस्सा आया था।
पुरा मामला इस प्रकार !
अजित जाट उम्र 30 वर्ष निवासी रतवाई ग्राम वह कांग्रेस से जनपद सद्स्य भी है। उसकी 12 नवम्बर बारात हजिरा गई थी। विवाह के अगले दिन अजित को सूचना मिली की रविन्द्र और राहुल उसकी शादी मे भोजन कम पड़ने की अफवाह लोगो मे फैला रहे है।
इसके बाद अजित मे रविन्द्र और राहुल को बड़ा गांव मे हंस राज होटल के पास मिलने के लिए बुलाया।जहां दोनो से बात की और विवाद बड़ने पर दोनों को गोली मारकर साथियों के साथ भाग गया।पुलिस ने शिकायत पर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर खोज की।
24 घण्टे मे आरोपी गिरफ्तार!
अपराध के 24 घण्टे के अंदर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।मुख्य आरोपी अजित जाट, संजय गुर्जर को गिरफ्तार किया और तीसरे आरोपी नरेंद्र यादव को सबूत मिटाने के लिये गिरफ्तार किया है।