ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

युवक ने सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर की आत्महत्या: 20 वर्षीय युवक ने मरने से पहले कहा- किसी से कोई प्यार न करे और कर ली आत्महत्या

प्रेम प्रसंग मे दोनो में एक की नाराज होकर बात न करे रिश्ता तोड़ दे तो दुसरा बर्दाश्त नही कर पाता और समझाने पर न समझे तो वह परेशान होकर अपनी जान दे देते है एक ऐसे ही मामले युवक ने सोशल मिडिया पर लाइव आकर फांसी लगा ली और कहा किसी से कोई प्यार नही करे। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर। जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर फंदा लगाकर जान दे दी।मृतक के स्वजन ने सोशल मीडिया में सक्रिय छतरपुर की युवती की वजह से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

 

क्या है पूरा मामला

सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी 20 वर्षीय राहुल पिता स्व. दीपराज अहिरवार ने 22 जून को रात करीब 10 बजे घर में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय राहुल का भाई प्रशांत और मां रिश्तेदारी में जरुआखेड़ा गए हुए थे। राहुल के भाई प्रशांत ने राहुल को सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुदकशी की बात करते हुए सुना भी, जिसके तुरंत बाद उसने जरुआखेड़ा से ही शाहपुर में वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक राहुल आत्महत्या कर चुका था।

 

- Install Android App -

क्या है वीडियो में

पुलिस ने बताया की वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि वह जीना नहीं चाहता है, इसलिए फंदा लगाकर जान दे रहा है। इसके बाद वह मोबाइल के सामने ही फंदा लगाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि कभी कोई किसी से प्यार न करे लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके। मेरे में टाइम नहीं है ज्यादा। आप लोग सब लाइव देखो, इतना कहकर युवक ने कैमरे के सामने ही फंदा लगाकर जान दे दी।मृतक के परिजन बाहर गए हुए थे ।

 

लड़की को मौत का जिम्मेदार ठहराया

मृतक के भाई ने छतरपुर की एक लड़की को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने बताया कि लड़की राहुल के साथ मोबाइल पर बात करती थी और पिछले महीने दोनों उज्जैन घूमने गए थे। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है, जिसके बाद लड़की ने राहुल से बात करना बंद कर दिया। परिवार ने पुलिस से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और मृतक के परिवार के बयान ले रही है।