ब्रेकिंग
खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म!  बांग्लादेश में हिंदुओ के लिए तुगलकी फरमान-अजान के समय पूजा पाठ नही कर सकेंगें, अजान समय पर दुर्गा पं... अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें ! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो ...

सिवनी मालवा: बानापुरा दुर्गा कॉलोनी में लाखों की चोरी पुलिस गस्त की पोल खुली, लगातार हो रही है चोरी शहर के नागरिकों में आक्रोश,पुलिस की पकड़ से दूर चोर 

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। बानापुरा दुर्गा कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरो ने धावा बोल दिया। पूरे मामले का पता तब चला जब परिवार के लोग शुक्रवार सुबह घर वापस आये तो चैनल गेट सहित अन्दर के दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए मिले। जब घर के अन्दर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वही अलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे। जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक नरेन्द्र लिल्लोरे तथा सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र मिश्रा ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। पीड़ित परिजन रामबाबू यदुवंशी ने बताया की हम सब गाँव गए हुए थे जब सुबह वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले साथ ही घर में रखी एलसीडी टीवी, वाशिंग मशीन लगभग 40 हजार रूपये नगदी सहित सोने तथा चांदी के आभूषण गायब थे, जिसकी सूचना थाने में दी है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की दुर्गा कॉलोनी स्थित रामबाबू छोटा भाई रामदास यादव के सूने मकान में चोरी की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस को भेजा गया है साथ ही पीड़ित को बुलाया गया है। एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

- Install Android App -

इनका कहनाहै।

चोरी का मामला सामने आया है सामाजिक तत्वों से पूछताछ की जा रही है कैमरे खंगारे जा रहे हैं जल्दी चोर पकड़े जाएंगे।

थाना प्रभारी उषा मरावी 

सिवनी मालवा।