पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन आंदोलन होगा
सामाजिक संगठन भी हुए एकजुट नर्मदापुरम जिले के पत्रकार हुए एकजुट, नगरी प्रशासन और गृहमंत्री का होगा पतला दहन
सिवनी मालवा। नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार केके यदुवंशी से मोबाइल छुड़ाने धक्का मुक्की करने और सीडियों से नीचे उतरने के खिलाफ अब पत्रकार संघ की ओर से धरना आंदोलन और नगरी प्रशासन के साथ-साथ गृहमंत्री के पुतले दहन आंदोलन किया जाएगा ।
पत्रकार संघ की ओर से कहा गया है कि ई-एफआईआर दर्ज करने, विधायक सांसद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह बात डालने पर भी जब थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके द्वारा एफआईआर नहीं की जा रही है तब पत्रकार संघ ने तीन दिवसीय धरना आंदोलन और उसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया जाएगा । इस संबंध में सूचना एसडीएम और एसडीओपी को दी जा चुकी है ।
पत्रकार संघ ने पुलिस के रवैया पर रोष व्यक्त किया । संघ द्वारा कहा गया है कि जब पत्रकारों की एफआईआर एक सप्ताह में भी दर्ज नहीं की जा रही है तब एक आम आदमी का क्या होता होगा यह कल्पना से भी बाहर है । इसी प्रकार विधायक और सांसद के फोन करने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज न करना बेहद ही हस्यास्पद है । इससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी राजनीति और राजनेताओं पर पूरी तरह हावी हैं ।
पत्रकार संघ ने कहा है कि अंतिम 2 दिन का समय में सीएमओ सहित कर्मचारियों पर पत्रकार को जान से मारने की कोशिश व मारपीट करने का मामला दर्ज नहीं होता है तो प्रदर्शन किया जाएगा।
इस धरना आंदोलन के बाद नगरी प्रशासन मंत्री और गृह मंत्री का पुतला जलाया जाएगा इस संबंध में पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम और एसडीओपी कार्यालय में सूचना दी जा चुकी है।