हमीदिया अस्पताल में कर्मचारियों के साथ तीन दलालों को पकड़ा है! सरकारी जिला अस्पतालों में फैला दलालों का मकड़जाल!
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मप्र के सभी सरकारी जिला अस्पतालों में फैला दलालों का मकडजाल सरकारी अस्पताल मे आने वाले मरीजो को बहला-फुसलाकर प्राईवेट अस्पतालों में अच्छी सुविधा और बेहतर इलाज मिलने का कहकर शिफ्ट करा रहे है। सबसे ज्यादा दलालो को आय गर्भवती महिला के आपरेशन कराने मे होती है एक सीजर करने मे 60-70 हजार का खर्च मरीज का होता है। हालात ये है कि अब नार्मल डिलेवरी 5 प्रतिशत हो रही 95 फीसदी तो सीजर ही हो रहे है और कमाई का सबसे बड़ा धंधा बन गया है।
भोपाल में पकड़ाए दलाल।
सरकारी अस्पताल मे आने वाले मरीजो को बहला-फुसलाकर अन्य अस्पतालों मे भर्ती कराने का गोरख धन्धा खूब फल फूल रहा है दलालों के इस काले कारनामे मे अस्पताल के वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी भी शामिल होते है।
ऐसा ही एक मामले मे शहर के हमिदिया अस्पताल मे मंगलवार की शाम 6 बजे अस्पताल प्रबंधन ने 3 दलालों को पकड़ा है।दलालों के इस गिरोह मे अस्पताल के वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेन्स के चालक और कर्मचारी भी शामिल होना बताया जा रहा है।
अस्पताल अधीक्षक ने रंगे हाथ पकड़ा!
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक सुनित टंडन ने कुछ कर्मचारियो के साथ दलालो को रंगे हाथ पकड़ा है। मंगलवार की शाम 6 बजे जब मरीज भर्ती होने आये थे तभी ये लोग उन्हे बरगला कर प्राईवेट अस्पतालों मे शिफ्ट करने की जुगाड़ लगा रहे और इन्हे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।