हंडिया के नर्मदा घाट सौन्दर्यीकरण के लिये प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा : आगामी दिसम्बर माह के मध्य में तेली की सराय में पर्यटकों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे।
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई सम्पन्न, कई विषयों पर हुई चर्चा
हरदा / जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि हंडिया के नर्मदा घाट सौन्दर्यीकरण के लिये प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा गया है। उन्होने बताया कि हंडिया के नाभि कुण्ड और रिद्धनाथ मंदिर को धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग ने अपनी सूची में शामिल कर लिया है। इनके विकास के लिये भी धर्मस्व विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू, सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी के श्री उमेश शर्मा, रंगकर्मी श्री देवेन्द्र दुआ भी मौजूद थे।
गोराखाल, मकड़ाई, जोगा का किला, तेली सराय, नर्मदा नदी का नाभि कुण्ड जैसे अनेक पर्यटन स्थल प्रसिद्ध है। इनके विकास के लिये कार्य योजना बनाई जा रही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हरदा जिले में गोराखाल, मकड़ाई, जोगा का किला, तेली सराय, नर्मदा नदी का नाभि कुण्ड जैसे अनेक पर्यटन स्थल प्रसिद्ध है। इनके विकास के लिये कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होने निर्देश दिये कि हरदा जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिये एक वेबसाइट 5 दिसम्बर तक बनाई जाए ताकि देश विदेश के पर्यटकों को जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से दीदी कैफे प्रारम्भ किये जायेंगे, जिनमें स्थानीय व्यंजन पर्यटकों को उपलब्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि हरदा जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के उद्देश्य से हरदा एवं आसपास के प्रमुख रेल्वे स्टेशनों पर सूचना पट लगवाए जायेंगे।
दिसम्बर माह में तेली की सराय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य पर्यटन गतिविधियां होंगी!
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि आगामी दिसम्बर माह के मध्य में तेली की सराय में पर्यटकों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यंजन के स्टाल भी पर्यटकों के लिये दीदी कैफे के माध्यम से लगाये जायेंगे। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को तेली की सराय पहुँच मार्ग की रिपेयरिंग कराने तथा तेली की सराय में लाइटिंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने बताया कि नर्मदा जयंती पर हंडिया उत्सव कार्यक्रम आयोजित करना भी प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि जोगा में एडवेन्चर स्पोर्ट गतिविधियां प्रारम्भ की जायेंगी। हरदा जिले में पर्यटन गतिविधिया शुरू करने के लिये इच्छुक एजेन्सी डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू से मोबाइल नम्बर 9685541173 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा रंगकर्मी श्री देवेन्द्र दुआ के मोबाइल नम्बर 9826345460 पर या सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी के श्री उमेश शर्मा के मोबाइल नम्बर 7389933528 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।