ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Tiger 3 : टाइगर 3 ओटीटी पर हो गई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

Tiger 3 OTT Release : सलमान खान स्टार ‘टाइगर 3’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने आ रही है। आइए जानते हैं थिएटर रिलीज के बाद यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

Tiger 3 OTT Release

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ पिछले महीने 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इसके साथ ही सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

घरेलू मार्केट में भी फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के काफी करीब पहुंच गई है। इन सबके बीच फैंस भी फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. आइए यहां जानते हैं कि ‘टाइगर 3’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

- Install Android App -

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘टाइगर 3’?

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। इससे पहले एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। ओटीटी प्ले रिपोर्ट के मुताबिक, हर YRF फिल्म की तरह, ‘टाइगर 3’ के डिजिटल राइट्स भी अमेज़न प्राइम वीडियो को भारी रकम में बेचे गए हैं, जिसका मतलब है कि फिल्म रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। नाट्य विमोचन. उपलब्ध होगी। हालांकि, ‘टाइगर 3’ की ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट

‘टाइगर 3’ की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान ने अविनाश राठौड़ उर्फ एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया के किरदार में वापसी की है। फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में रेवती और रिद्धि डोगरा समेत कई कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रणबीर कपूर की एनिमल की रिलीज के बाद ‘टाइगर 3’ की कमाई पर मानो ब्रेक लग गया है. अब यह फिल्म टिकट खिड़की पर महज एक से दो करोड़ की ही कमाई कर रही है। फिलहाल ‘टाइगर 3’ ने भारत में 280 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म एनिमल और सैम बहादुर से पहले 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं।