ब्रेकिंग
श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा... बड़ी खबर हरदा : करणी सेना का धरना प्रदर्शन चक्काजाम, पुलिस का लाठी चार्ज, दो दिनों के घटनाक्रम को ले... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त

Tikamgad News: ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में महिला की मौत, बेटा और नातिन हुए घायल

दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची

लापरवाही से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं हो रही है एक तरफ लोग यातायात के नियमों का पालन नही कर रहे दूसरी और प्रशासन भी ऐसे लोगो पर अंकुश नही लगा पा रहा है। जिसके चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव-ककरवाहा मार्ग पर शनिवार की रात ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का पुत्र एवं उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई।शनिवार देर रात ट्रैक्टर दोनों घायलों को बड़ागांव सीएचसी सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दुर्घटना ककरवाहा मार्ग के वीर नगर तिगैला की है। घटना में बड़ागांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सांपौन निवासी 50 वर्षीय शीला पत्नी रामचरण वंशकार की मौत हो गई जबकि शीला का पुत्र 30 वर्षीय प्रकाश वंशकार और 12 वर्षीय नातिन रानी गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतिका शीला अपने पुत्र के साथ बाइक से ग्राम ककरवाहा से अपने घर सापौन जा रही थी।

- Install Android App -

दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची

ककरवाहा से बाइक लगभग दो किलोमीटर ही निकल पाई थी कि ग्राम वीर नगर से आ रहा ट्रैक्टर जैसे ही तिगैला पर पहुंचा तो अचानक मोड पर दोनों ही वाहन जोरदार तरीके से टकरा गए। मृतक महिला शीला के देवर गोरेलाल वंशकार ने बताया कि घटना के बाद एम्बुलेंस और 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई। घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची तो तीनों को टैक्सी से पुलिस थाने लाये जहां से उन्हे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने शीला को मृत घोषित कर दिया और शेष दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग

घटना होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया। मृतिका के स्वजन पुलिस थाने पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग करने लगे। यह ट्रैक्टर उन्होंने पहचान लिया था और यह भी बता दिया था कि ट्रैक्टर किसका है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जाएगा।