टिमरनी: शनिवार सुबह 9 बजे के लगभग टिमरनी शहर के वार्ड क्रमांक 7 कृषि उपज मंडी के पास निवासी महिला निशा पति नीरज गुर्जर उम्र 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी टिमरनी पुलिस को मिलते ही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव फंदे से उतारा शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इधर पुलिस जांच अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि सूचना पर शव और घटना स्थल का पंचनामा बनाया गया। मर्ग कायम कर शव का अस्पताल में पीएम हुआ। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
अभी मृत्यु का कारण अज्ञात है। जिस कमरे में महिला ने फांसी लगाई है। उसे सील कर दिया गया। एफएसएल टीम आने के बाद जांच की जायेगी।वही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच करेगी।