Timarni News : शासकीय राशन सामग्री से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली पलटी, 03 लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर
टिमरनी : शनिवार को टिमरनी स्थित शासकीय वेयर हाउस से ट्रैक्टर ट्राली में गेंहू चावल भरकर सोडलपुर सहित अन्य ग्रामो की कंट्रोल दुकानों पर भेजा जा रहा था । इस दौरान ग्राम सोडलपुर के पास हाइवे ब्रिज के नजदीक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 02 पलटी खाकर रोड से नीचे गिर गई। ट्राली पर बैठे बघवाड निवासी मजदूर सुनील बिजोने 22 वर्ष, कृष्णकांत सेजकर 31 वर्ष एवं ड्राइवर प्रदुम्न चोरे 22 वर्ष हुए घायल।ट्रेक्टर ट्राली में दबने से सुनील का पैर फ्रेक्चर हो गया। वही अन्य दोनों घायलों को भी चोट आई है। गनीमत रही की गेहूं की बोरिया उनके ऊपर नही गिरी नही तो बड़ी जनहानि हो जाती।
स्थानीय राहगीरों, ग्रामीणों की मदद से घायलों को टिमरनी सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। गम्भीर घायल सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी