ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8/09/2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क...

TIMARNI NEWS : आर्किटेक्ट प्रिति बंसल ने शासकीय रिकार्ड में की छेड़छाड़ एनओसी में किया फर्जीवाड़ा

भाजपा के राज में पति कर रहा गुंडागर्दी तो पत्नि कर रहीं फर्जीवाडा

मकड़ाई समाचार हरदा/टिमरनी। भाजपा विधायक के राज में यह क्या हो रहा है एक ओर तो क्षेत्र के विधायक संजय शाह अपने कार्यो के प्रति सरल सहज स्वभाव एवं मिलनसार के साथ साथ गरीबों के मसीहा कहलाने वाले विधायक शाह है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक के नाम को बदनाम करने और सत्ता के नशे में चूर होकर भाजपा के ही छूट भैया नेताओं द्वारा नगर में खुले आम गुंडागुर्दी कर रहें है तो वहीं भाजपा की नेत्री भी अपने पति से एक कदम आगे ही निकली ओर भाजपा के राज में पद और सत्ता का दुरूप्योग करते हुए जमकर फर्जीवाडा करते नजर आ रहीं है।

ऐसा ही एक मामला टिमरनी नगर का है जहां भाजपा महिला मंडल की अध्यक्ष एवं आर्किटेक्ट प्रिति हिमांशु बंसल द्वारा शासकीय रिकार्डो में छेडछाड करते हुए भारी फर्जीवाडा किया गया हैं। जिसकी जानकारी सोशल मिडिया पर वाट्सएप चेट एवं आडियों काल रिकार्डिंग से सामने आई है। यह है सारा मामला नगर के मावध नगर कालोनी में निर्मलाबाई पति राजेश भाटी द्वारा अपने प्लाॅट पर मकान निर्माण कार्य के लिए ग्राउंड एवं फस्ट व सेकेंड मंजिल की अनुमति नगर पंचायत विभाग से एनओसी के लिए आर्किटेक्ट प्रिति बंसल से आनलाईन अनुमति ली गई। जिसमें आर्किटेक्ट प्रिति बंसल द्वारा पहले तो ग्राउंड फ्लोर सहित सेकेंड फ्लोर की अनुमति के लिए आवेदन कराया गया ओर पूर्ण राशि भी ले ली। लेकिन बाद में प्रिति बंसल द्वारा ग्राउंड फ्लोर एवं फस्ट फ्लोर की ही अनुमति दिलाई गई। जिससे आवेदक ने विरोध करते हुए कहां की मुझे तो ग्राउंड सहित सेकेंड फ्लोर तक के पैसे दिए है। मुझें वहीं करवाकर दो तो प्रिति बंसल ने अपने पद का दुरूपयोंग करते हुए नगर पंचायत से मिली शासकीय अनुमति एनओसी रिकार्ड में छेडछाड करते हुए अनुमति रिकार्ड में स्वयं के द्वारा छेडछाड कर ऐडिट करते हुए सेकेंड फ्लोर की अनुमति भी दे दी गई। जबकि नगर पंचायत विभाग से तो सिर्फ ग्रांउड एवं फस्ट फ्लोर की ही अनुमति मिली है ओर नगर पंचायत विभाग में भी सिर्फ ग्राउंड एवं फस्ट फ्लोर की ही अनुमति का रिकार्ड है सेकेन्ड फ्लोर का नहीं। तो प्रिति बंसल ने पैसे के चक्कर में अपने पद ओर आईडी का दुरुपयोग करते हुए शासकीय रिकार्ड से छेडछाड कर फर्जीवाडा किया है।

प्रिति बंसल ने ही किया स्वीकार

- Install Android App -

आर्किटेक्ट प्रिति बंसल के द्वारा अपने क्लाईंट से वाॅहटसाॅप पर चेटिंग करते हुए सेकेंड फलोर की अनुमति ऐडिट करने की बात कहीं है। और प्रिति बंसल ने अपने क्लाईंट से कहां की अभी में आपको एनओसी में ग्राउंड ओर फस्ट फ्लोर की अनुमति तो करवा दी है। लेकिन बैंक में लोन के लिए अगर आपको सेकंेड फ्लोर की अनुमति चाहिए तो में अभी उसे ही ऐडिट कर देती हूॅ, बाद में कभी भी अनुमति दिला देंगे। वहीं प्रिति बंसल का एक काॅल रिकार्डिंग का आडियों भी है जिसमें वह पैसो के लेनदेन की बात ओर अनुमति में ऐडिट कर देने की बात कर रहीं है। लेकिन बात तो यह आती है की नगर पंचायत विभाग द्वारा भी केसे भ्रष्ट लोगो की आईडी से एनओसी जारी करवा रहीं है। ऐसे ओर भी कई मामले सामने आ सकते है अगर प्रिति बंसल की आईडी से जारी की गई एनओसीओं की जांच की जाये तो।

विभाग के देवड़ा की मिली भगत

नगर पंचायत विभाग में मकान निर्माण कार्य एनओसी विभाग के केबलराम देवडा भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहीं प्रिति बंसल ने चेटिंग में अपने क्लाईंट से कहां की मेरी जो फीस है। उसके अलावा नगर पंचायत विभाग के केबलराम देवडा को भी पैसे देने पडेंगे तभी जल्दी ही एनओसी जारी होगी ओर वो तो देना ही पडता है। इससे यह प्रतित होता है की एक नगर पंचायत विभाग के कर्मचारी केवलराम देवड़ा बिना पैसो के कोई कार्य नहीं करते है। वहीं प्रिति बंसल द्वारा शासकीय रिकार्ड में जो छेड़छाड़ की गई है। इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाहीं करते हुए इनकी आईडी भी समाप्त करना चाहिए। जिससे आगे किसी प्रकार की कोई हानि न हो।

नोट- इस खबर से जुडे सारे तथ्य व दस्ताबेज आडियो रिकार्डिंग मकडाई सामाचार के पास सुरक्षित है।