टिमरनी : सिखों के गुरु नानक देव जी के पांचवे स्वरुप गुरु अर्जुन देव जी के शहादत पर्व पर सिख समाज टिमरनी द्वारा सामूहिक रूप से उनका शहीदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शहादत दिवस पर सिक्ख समाज द्वारा बढ़िया स्वादिष्ट हलवा, चना एवं मीठे में शीतल शरबत का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर तन मन धन से सहयोग किया। सिक्ख समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के लोगों ने भी हर्सोल्लास के साथ इसमें सहयोग प्रदान किया। जनता ने प्रसाद ग्रहण करके हार्दिक आत्मा से प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान परमजीत सिंह चावला सतप्रीत सिंह चावला परमीत सिंह चावला अमनदीप सिंह चावला गुरभेज सिंह चावला दलजीत सिंह भाटिया भूपेंदर सिंह भाटिया सतेन्दर सिंह भाटिया हरदीप सिंह चावला मनजीत सिंह चावला करणसिंह भाटिया राजदीप सिंह मुकेश शांडिल्य हरिओम किरार बृजेश रिछारिया आकाश अग्रवाल सागर तिवारी अंकित कनेरे शैंकी उपाध्याय राजेश योगी सतीश शुक्ला पप्पू धनगर पंकज तिवारी बबलू तिवारी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।