ब्रेकिंग
मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू

हंडिया: जोगा के ग्रामीण गांव में जादू टोना टोटके से परेशान, हंडिया थाने में एक तांत्रिक सहित तीन अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की!

हंडिया: हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोगा के एक दर्जन से अधिक लोगो ने आज हंडिया थाना पहुंचकर लिखित शिकायत आवेदन देते हुए । गांव के चार लोगो सहित एक अंत तांत्रिक बाबा की लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। एक दर्जन लोगो ने चार लोगो की शिकायत करते हुए कहा की। ये लोग नर्मदा नदी के घाटों पर तंत्र विद्या करते है। जिससे गांव में लोग बीमार होते हैं एक युवक की तो जान भी चली गई। ये लोग गांव की शांति भंग कर रहे है। इनकी हरकतों से पूरे गांव के लोग परेशान है। ग्रामीणों में वर्तमान सरपंच पति सहित पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने उक्त आरोप लगाते हुए हंडिया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की।

- Install Android App -

क्या है शिकायत आवेदन।

सेवा में

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय

थाना हंडिया जिला हरदा

विषय: ग्राम जोगा में जादू करने के संबंध में एवं गांव में झाड़ फूंक कर गांव की शांति भंग करने बाबत।

 आवेदक

1, जयप्रकाश पिता हरिचंद जाति मेहतर उम्र 40 साल निवासी ग्राम जोगा पूर्व सरपंच।

2, रामविलास पिता छन्नू केवट उम्र 45 साल निवासी जोगा

3, सुखराम पिता श्रवणकुमार उम्र 30 साल निवासी जोगा

4, दीपक पिता मांगीलाल केवट उम्र 35 साल निवासी जोगा

5 दिनेश पिता रतनलाल निन्नोरिया उम्र 38 साल निवासी जोगा

6, महेश सोलंकी पिता कमल सिंह उम्र 35 साल निवासी जोगा

7, चिंताराम केवट पिता राजेश

8, भैय्या लाल पिता मांगीलाल केवट

9,कांता प्रशाद पिता शिवराम केवट

10,पूनम पिता शिवराम केवट

11,दीपक पिता दिनेश केवट

12, जितेंद्र पिता सुखलाल।

 

    अनावेदक

1, रंपू  बाई पति कैलाश भुसारे जाति कोरकू उम्र 50 साल निवासी जोगा।

2, कैलाश पिता हरिकिशन भुसारे जाति कोरकू उम्र 55 साल निवासी जोगा।

3, रामबकस पिता कैलाश भुसारे उम्र 25 साल निवासी जोगा

4,इंतेशार ख़ान पिता हब्बू ख़ान उम्र 37 साल निवासी कड़ोला उबारी

महोदय जी

निवेदन है कि ग्राम सरपंच पति हूं।आज दिनांक 19.08.2024 को पूर्व सरपंच जय प्रकाश और अन्य ग्रामीण जन ने मुझे बताया कि ग्राम जोगा की रहने वाली रंपू बाई, कैलाश रामबकस तीनों ने एक व्यक्ति को लाकर झाड़ फूंक कर रहे हैं। और नर्मदा नदी के किनारे जहां गांव के बच्चे बच्ची नहाने जाते हैं।उसी जगह पर झाड़ फूंक कर नर्मदा नदी के घाट पर छोड़ कर जा रहें हैं। मैंने और पूर्व सरपंच ने नर्मदा नदी के घाट के पास जाकर देखा तो घाट के किनारे झाड़ फूंक का सामान पड़ा था।उसी दिन गांव के सुखराम कोरकू की लड़की मंजू कोरकू उम्र 14 साल बिमार होकर बेहोश हो गई।

गांव के लोगों ने पास ही झाड़नी डलबाई और बच्ची ठीक हो गई। एक साल पहले सुखराम कोरकू का लड़का शांत हो गया था। इसलिए हम सभी ग्रामीण जन एक साथ होकर गांव की रंपू बाई, कैलाश,रामबकस एवं अन्य एक आदमी इंतेशार की शिकायत करने आए हैं कि यह गांव में झाड़ फूंक न करें। और गांव की शांति भंग कर रहे हैं।हम सभी शिकायत करते हैं। कार्यवाही की जाए।